Russia Ukraine War : SC ने एजी से मांगी मदद, पूछा - क्या मैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध रोकने के लिए कह सकता हूं?

Russia Ukraine War : मुख्य न्यायाधीश ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि मैं वहां फंसे नागरिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। भारत सरकार पहले ही वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए अपना काम कर रही है।

Update: 2022-03-03 07:43 GMT

Supreme Court : भारतीय संविधान की प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद शब्द हटाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच पिछले आठ दिनों से जारी जंग के बीच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि मैं वहां फंसे नागरिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि भारत सरकार पहले ही वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए अपना काम कर रही है।

सीजेआई ने याची से कहा - क्या आप यह चाहते हैं कि मैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन से कहूं कि वह युद्ध रोक दें? क्या मैं रूस के राष्ट्रपति को युद्ध रोकने का निर्देश दे सकता हूं? इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल से बेंच की सहायता करने को कहा।

दरअसल, युद्ध के बीच गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में छात्रों को वापस लाने संबंधी एक याचिका दायर की गई। याचिका दायर करने वाले एक वकील की मांग है कि यूक्रेन से छात्रों को निकालने के लिए कोर्ट भारत सरकार को निर्देश दे।

वहीं विदेश मंत्रालय ने बताया कि है पहला परामर्श जारी होने के बाद से यूक्रेन की सीमा से करीब 17,000 भारतीय निकल गए हैं। उसने यह भी बताया कि भारतीयों को देश वापस लाने को लेकर चलाए जा रहे 'ऑपरेशन गंगा' अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में छह उड़ान भारत पहुंच चुकी हैं।

Russia Ukraine War : बता दें कि रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच विगत आठ दिनों ये जंग जारी है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे रूस के हमले तेज होते जा रहे हैं। खारकीव शहर एक बार फिर रूसी हमले में तबाह हो गया है। वहां पर चारों तरफ तबाही का मंजर है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि 1 मार्च तक इस हमले में यूक्रेन में 752 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। ऐसे में सरकार वहां पर फंसे भारतीयों को निकालने के लिये ऑपरेशन गंगा चला रही है। 

Tags:    

Similar News