Saharsa Vigilance Raid News : जेल अधीक्षक के दफ्तर में मिली 10 लाख के 'नोटों की गड्डियां', ठिकानों पर विजलेंस यूनिट ने ऐसे की कार्रवाई

Saharsa Vigilance Raid News : सहरसा जेल अधीक्षक के दफ्तर में मिली नोटों की गड्डियां, ठिकानों पर विजलेंस यूनिट ने ऐसे की कार्रवाई

Update: 2022-05-06 07:56 GMT

Sahara Vigilance Raid News : सहरसा जेल अधीक्षक के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची टीम और कार्यालय से बरामद नोटों की गड्डियां

Saharsa Vigilance Raid News : स्टेट विजिलेंस यूनिट (Vigilance Unit) की टीम ने सहरसा के जेल अधीक्षक (Jail Superintendent) सुरेश चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी (Saharsa Vigilance Raid News) की। उनके कार्यालय से रुपयों की गड्डी मिली है। आय से अधिक संपत्ति मिलने के बाद उनपर एफआईआर दर्ज की गई है। सहरसा के जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी (Suresh Choudhary) के ब्रह्मपुरा स्थित कृष्णा टोली रोड नंबर पांच स्थित आवास पर भी एसवीयू (SVU) की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी (Saharsa Vigilance Raid News) की है। उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इसको लेकर एसवीयू की टीम कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान जेल अधीक्षक घर पर नहीं थे। सुरेश चौधरी के घर में दाखिल होने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घर में मौजूद महिला ने जेल अधीक्षक के आने के बाद ही अंदर आने देने की बात कही।

करीब 10 मिनट तक टीम में शामिल पदाधिकारी और कर्मियों को गेट पर ही इंतजार करना पड़ा। इसके बाद टीम के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने कहा कि ऊपर से आदेश है, अगर आप गेट नहीं खोलेंगीं तो कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसके बाद घर के सदस्यों ने गेट खोल दिया। टीम घर के अंदर अंदर दाखिल हुई। बारी-बारी से सभी कमरों की तलाशी ली गई। टीम ने गोदरेज, लैपटॉप आदि को भी खंगाला।

लैपटॉप में लगे पासवर्ड को खुलवाया गया। घर से टीम को रुपए, जेवरात, कुछ कागजात मिले है। टीम सभी का आकलन कर रही है। टीम ने घर में मौजूद उनके परिजनों से पूछताछ की। इसके अलावा उनके फ्लैट में रहने वाले किरायेदारों से भी टीम ने जानकारी जुटाई गयी। घर के बाहर ब्रह्मपुरा और पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी मौजूद थे। दोपहर साढ़े 12 बजे तक टीम की कार्रवाई (Saharsa Vigilance Raid News) जारी थी।

इसके अलावा पटना के बिहटा के तत्कालीन थानेदार अवधेश कुमार झा के ठिकानों पर भी इओयू ने छापा मारा है। बालू के अवैध खनन में उनकी संलिप्तता पाई गई थी। थानेदार के पटना के कुर्जी बालूपर और मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके में स्थित पैतृक घर की भी तलाशी ली जा रही है।

Tags:    

Similar News