इस वजह से Katrina-Vicky की शादी में नहीं जाएंगे Salman Khan! वजह जान रह जाएंगे हैरान

Katrina Vicky wedding: विक्की और कैटरीना सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेने वाले हैं. शादी में फैमिली के साथ दोस्त और कुछ बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होने वाले हैं. मगर सलमान खान(Salman Khan) इस शादी में शामिल नहीं होंगे.

Update: 2021-12-09 10:36 GMT

Katrina Vicky wedding: विक्की और कैटरीना सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेने वाले हैं. शादी में फैमिली के साथ दोस्त और कुछ बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होने वाले हैं. मगर सलमान खान(Salman Khan) इस शादी में शामिल नहीं होंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ विक्की-कैटरीना की शादी में शामिल होने वाले थे. मगर अब कंफर्म हो गया है कि वह कैटरीना की शादी का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. सलमान आज रियाद जाने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. 

कैट की शादी में नहीं आएंगे सलमान

बता दें कि 10 दिसंबर को इंटरनेशनल एरीना परेड जाने के लिए साउदी अरब की राजधानी रियाध जा रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है. इस पोस्ट में सलमान लिखते हैं 'हैल्लो रियाद .. 10 दिसंबर को इंटरनेशनल एरिना परेड ज़ोन में आप सभी के साथ होने की उम्मीद है' इस पोस्ट से फैंस खुश भी हैं और वहीं कुछ अभी भी उनकी कैट की शादी में मौजूदगी को लेकर इंतजार कर रहे हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान की बहन अर्पिता से एक इंटरव्यू के दौरान भी इसको लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में अर्पिता ने कहा था कि उन्हें अभी तक कैटरीना-विक्की कौशल की शादी का कोई निमंत्रण नहीं मिला है। इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने विकी- कटरीना की शादी की खबरों पर कहा था, 'मैं इस बारे में क्या ही कहूं, जबकि मीडिया के पास सिर्फ यही बचा है बात करने के लिए।' चर्चा थी कि दोनों पहले कोर्ट मैरिज करेंगे और उसके बाद ही दोनों सात फेरे लेंगे, लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से इस पर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News