Salman Rushdie Attacked: भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी की हालत गंभीर, जा सकती है आंख की रौशनी, लीवर बुरी तरह डैमेज
Salman Rushdie Attacked: लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला हुआ है। सलमान रुश्दी पर ये हमला अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ। रुश्दी पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो एक कार्यक्रम में मंच से बोल रहे थे।
Salman Rushdie Attacked: भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी की हालत गंभीर, जा सकती है आंख की रौशनी, लीवर भी क्षतिग्रस्त
Salman Rushdie Attacked: लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला हुआ है। सलमान रुश्दी पर ये हमला अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ। रुश्दी पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो एक कार्यक्रम में मंच से बोल रहे थे। इस दौरान अचानक हमलावर सामने से आया और उसने उनपर चाकू और मुक्के से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर ने करीब 20 सेकेंड तक रुश्दी पर एक के बाद एक करीब 10 से 15 वार किए। मौके पर अफरातफरी मच गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया। न्यूयॉर्क पुलिस ने 25 साल के हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर की पहचान न्यू जर्सी के 24 वर्षीय हादी मतार के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक सलमान रुशदी का ऑपरेशन किया गया है और वो वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हमले के उनकी आंख जा सकती है। साथ ही उनके लीवर को भी नुकसान पहुंचा है।
आपको बता दें कि बुकर पुरस्कार विजेता सलमान रुश्दी सैटनिक वर्सेस लिखने के बाद विवादों में आए गए थे। भारत समेत कई देशों में सलमान रुश्दी की ये किताब बैन है। सलमान रुश्दी पर इस किताब की वजह से पैगबंर मोहम्मद के अपमान का आरोप लगा था। यहां तक कि ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रुहोल्ला खोमैनी के फतवे का सामना करना पड़ा था।