Satyendra Jain New Video: MCD चुनाव से पहले तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने, जानिए BJP ने क्या कहा?
Satyendar Jain New Video: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल (ihar Jail) में बंद दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का एक और वीडियो सामने आया है।
Satyendar Jain New Video: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल (ihar Jail) में बंद दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का एक और वीडियो सामने आया है। सामने आई ताजा सीसीटीवी फुटेज (Satyendar Jain CCTV Footage) में देखा जा सकता है कि सत्येंद्र जैन के जेल रूम की सफाई की जा रही है। कुछ लोग उनके सेल में लगे बिस्तर को ठीक करते दिख रहे हैं। वीडियो में उन्हें अपने सेल में लोगों से बातचीत करते भी देखा जा सकता है।
.@ArvindKejriwal के लाट साहब के ठाठ-
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) November 27, 2022
जेल में 10 कर्मचारी करते है उनकी सेवा।
आप भी दिखिए👇 pic.twitter.com/3JbbAS8jKN
दिल्ली के तिहाड़ जेल से अब तक आप नेता सत्येंद्र जैन के 4 वीडियो सामने आ चुके हैं। इन वीडियोज के सामने आने के बाद भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार निशाना साध रही है। बीजेपी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रही है। यहां तक कहा जा रहा है कि उनकी सेवा में 7 से 8 लोगों को लगाया गया है, जो खाने-पीने से लेकर साफ सफाई तक का ध्यान रख रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने वीडियो के शेयर करते हुए लिखा, अरविंद केजरीवाल के लाट साहब के ठाठ, जेल में 10 कर्मचारी करते है उनकी सेवा।
नहीं थम रहा सत्येंद्र जैन के जेल वीडियो का सिलसिला
जेल से सत्येंद्र जैन के पहले भी कई वीडियो सामने आज चुके हैं। सबसे पहले वीडियो में कुछ लोग उनके पैर दबाते रहे थे। दूसरे वीडियो में सत्येंद्र जैन फल और खाना खाते दिख रहे थे। कुछ ही दिन सामने आया एक और वीडियो में तिहाड़ जेल के निलंबित अधीक्षक अजीत कुमार से सत्येंद्र जैन बातचीत करते दिख रहे थे। बता दें कि अजीत कुमार को सत्येंद्र जैन को वीआईपी सुविधाएं देने के आरोप में महीने की शुरुआत में निलंबित कर दिया गया था। जेल के सूत्रों ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन का लगभग 8 किलो वजन बढ़ा है।