Schools Reopening News: देश के कई राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल, देखें पूरी लिस्ट
Schools Reopening News: देश में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार अब कम होती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना (Corona) के 1 लाख 67 हजार 59 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 2 लाख 54 हजार 76 लोग ठीक हुए है.
Schools Reopening News: देश में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार अब कम होती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना (Corona) के 1 लाख 67 हजार 59 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 2 लाख 54 हजार 76 लोग ठीक हुए है. देश में कोरोना (COVID-19) के कुल मामले बढ़कर अब 4 करोड़ 14 लाख 69 हजार 499 हो गए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या अब 17 लाख 43 हजार 59 हो गई है.
कोरोना (COVID-19) संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद कई राज्य पाबंदियों में ढील देते हुए स्कूल-कॉलेज खोलने (Schools & College Reopening) लगे हैं. कर्नाटक और उत्तराखंड में 31 जनवरी से स्कूल और कॉलेज खुल चुके हैं, तो वहीं राजस्थान और महाराष्ट्र में आज (01 फरवरी) से स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं.
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने भी कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खोलने का फैसला किया है। एक दिन पहले सीएमओ मध्य प्रदेश के ट्विटर हैंडल पेज पर इसकी जानकारी दी गई गई। जिसमें लिखा गया कि मुख्यमंत्री के स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल पुनः खोले जायेंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।
कोरोना की तीसरी लहर के बीच हरियाणा में स्कूल खोलने जा रहे हैं। खट्टर सरकार ने 1 फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है। राज्य के शिक्षा विभाग ने कोरोना समीक्षा की बैठक की, इसके बाद एक फरवरी से दसवीं और बारहवीं के स्कूल खोलने का फैसला किया। हालांकि इस आदेश में बच्चों के माता पिता की सहमति जरूरी है। यानि अभिवावकों की लिखित अनुमति जरूरी है। जिसके बाद ही वह स्कूल आ सकते हैं। वहीं दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि जिन छात्रों ने पहली डोज लगवा ली है, उन्हीं स्टूडेंट को स्कूल में आने की अनुमति होगी।
वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने भी 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक खोलने का आदेश दिया है। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं बिल्कुल भी सफल नहीं हो रही हैं। इससे सबसे ज्यादा सरकारी स्कूली बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि आज ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खोलने का फैसला किया है। वहीं महाराष्ट्र में 24 जनवरी से और उत्तराखंड में 31 जनवरी से स्कूल ओपन हो चुके हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्य में अभी भी स्कूल बंद रखने का आदेश है।
कहां खुले स्कूल और कहां बंद देखिए लिस्ट
- मध्य प्रदेश - 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल खुले
- हरियाणा - 1 फरवरी से कक्षा 10 से 12 के बच्चों के स्कूल ओपन
- झारखंड - 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे
- तेलंगाना - 1 फरवरी से सभी शैक्षिक संस्थान खुलेंगे
- तमिलनाडु - 1 फरवरी को फिर से स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला
- महाराष्ट्र - 24 जनवरी से स्कूल-कॉलेज खुले
- उत्तराखंड - 31 जनवरी से कक्षा 10-12 की क्लासेज शुरू
- उत्तर प्रदेश - 6 फरवरी के बाद स्कूल-कॉलेज का फैसला
- कर्नाटक - 31 जनवरी से स्कूल खुलेंगे
- बिहार - 6 फरवरी तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स बंद