Serum Institute: सीरम इंस्टीट्यूड ऑफ इंडिया से एक करोड़ से अधिक की ठगी, ठगों ने अदार पूनावाला के ही नाम से लगाया चूना
Serum Institute: कोरोना वायरस सहित अन्य टीके बनाने वाली कंपनी ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से एक करोड़ रुपए से अधिक की जालसाजी का मामला सामने आया है।
Serum Institute: कोरोना वायरस सहित अन्य टीके बनाने वाली कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' से एक करोड़ रुपए से अधिक की जालसाजी का मामला सामने आया है। और तो ठगों ने ठगी के लिए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला के नाम का इस्तेमाल किया। ठगों ने पूनावाला के नाम से मैसेज भेजकर रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा था। शनिवार को महाराष्ट्र में पुणे पुलिस द्वारा यह जानकारी मीडिया को दी गई।
पूणे के बुंडगार्डन पुलिस थाने के एक अफसर के मुताबिक, यह धोखाधड़ी बुधवार और बृहस्पतिवार की दोपहर के बीच हुई। वरिष्ठ निरीक्षक प्रताप मानकर ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के तहत धोखाधड़ी और अपराधों के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
एफआईआर के अनुसार एसआईआई के निदेशकों में से एक, सतीश देशपांडे को एक शख्स की तरफ से व्हाट्सएप मैसेज मिला था, जिसने खुद को अदार पूनावाला बताया था। कंपनी के फायनांस मैनेजर की तरफ से दायर की गई शिकायत के अनुसार मैसेज भेजने वाले ने देशपांडे से कुछ बैंक खातों में तुरंत पैसे ट्रांसफर करने को कहा था।
पुलिस अधिकारी प्रताप मानकर के अनुसार, कंपनी वालों को लगा कि मैसेज सच में सीईओ का था। ऐसे में अधिकारियों ने 1,01,01,554 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, बाद में पता चला कि पूनावाला ने कभी भी ऐसा कोई व्हाट्सएप संदेश नहीं भेजा था। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है। एसआईआई का पुणे के पास एक प्लांट है। कंपनी अन्य टीकों के अलावा कोरोना वायरस रोधी टीका कोविशील्ड का निर्माण करती है।