Shahrukh Khan Mannat News: Shahrukh Khan के घर 'मन्नत' के पास वाली इमारत में लगी आग, देखें VIDEO
Shahrukh Khan Mannat News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड में मन्नत बंगले के पास एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. बताया जा रहा है कि बैंडस्टैंड रोड, बांदारा (पश्चिम) में जीवेश बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर लेवल II में आग लग गई. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं है.
Shahrukh Khan Mannat News: Shahrukh Khan के घर 'मन्नत' के पास वाली इमारत में लगी आग, देखें VIDEO
Shahrukh Khan Mannat News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड में मन्नत बंगले के पास एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. बताया जा रहा है कि बैंडस्टैंड रोड, बांदारा (पश्चिम) में जीवेश बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर लेवल II में आग लग गई. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं है.
फिलाहल, इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है. दमकल अधिकारी के मुताबिक आग 21 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर लगी. इसे स्तर-दो आग के तौर पर वर्गीकृत किया गया है.
Maharashtra | A level II fire broke out on the 14th floor of Jivesh Building at Bandstand Road, Bandara (W). 8 fire tenders reach the site. Further details awaited: Mumbai Fire Brigade(MFB) pic.twitter.com/orLyyFbCm2
— ANI (@ANI) May 9, 2022
अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर इस बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां, सात जंबो टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी), अडाणी बिजली के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी हैं.