Maharashtra News: श‍िवसेना विधायक मंगेश कुदालकर की पत्‍नी का शव फंदे पर लटकता मिला, जानें क्या है पूरा मामला

Maharashtra News: शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या (Suicide) का कारण अभी पता नहीं चला है। जांच चल रही है। मंगेश कुडलकर कुर्ला विधानसभा क्षेत्र (Kurla Assembly constituency) से विधायक हैं।

Update: 2022-04-18 05:36 GMT

Maharashtra News: शिवसेना (Shiv Sena) विधायक मंगेश कुडलकर (Mangesh Kundalkar) की पत्नी रजनी मंगेश कुडलकर (Rajani Mangesh Kundalkar) का शव रविवार को उनके आवास पर लटका मिला है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि रजनी की कथित तौर पर रात करीब 9 बजे आत्महत्या की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या (Suicide) का कारण अभी पता नहीं चला है। जांच चल रही है। मंगेश कुडलकर कुर्ला विधानसभा क्षेत्र (Kurla Assembly constituency) से विधायक हैं।

शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना विधायक मंगेश कुडलकर की पत्नी रजनी कुदालकर का शव कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर इलाके की डिग्निटी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में उनके फ्लैट में बीती रात करीब नौ बजे फंदे से लटका मिला था। पुलिस अधिकारियों ने शुरुआती जांच में पाया है कि ये आत्महत्या का मामला है।

फोन पर मिली फांसी की सूचना

पुलिस का कहना है कि कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने मौत की घटना को दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि उन्हें फोन पर फांसी पर लटके होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News