Gautam Adani के मुंद्रा पोर्ट पर ड्रग्स की बड़ी खेप पर खामोशी बताती है कि Aryan Khan शाहरूख खान का बेटा होने की सजा भुगत रहा
कड़वा सच है कि शाहरूख का बेटा होने के कारण आर्यन सजा पा रहा है। ड्रग लेने के आरोप में एनसीबी युवाओं को जेल देने लगे तो देश के हर शहर का कोई जेल में जगह खाली नहीं मिलेगा...
Mundra Port Drugs Case (जनज्वार) : आर्यन खान ड्रग्स मामले में जांच दर जांच सवाल भी तमाम उठ रहे हैं। लोग कह रहे की क्या अडानी के स्वामित्व वाले मुंद्रा पोर्ट पर जितनी मात्रा का ड्रग्स पकड़ा गया क्या आर्यन खान के पास उससे अधिक पकड़ा गया। अगर नहीं तो फिर आर्यन खान मुसलमान होने और शाहरूख खान का बेटा होने की सजा भुगत रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने लिखा है कि, 'नरेंद्र मोदी सरकार और उनकी एजेंसियाँ अभी तक ये नहीं बता पाई हैं कि #Adani के #MundraPort में 21000 करोड़ की ड्रग कहाँ से आई ? लेकिन पाँच ग्राम चरस के बहाने मीडिया अटेंशन के लिए ये सब जारी है।'
नरेंद्र नाथ मिश्रा ने लिखा है, 'कड़वा सच है कि शाहरूख का बेटा होने के कारण आर्यन सजा पा रहा है। ड्रग लेने के आरोप में एनसीबी युवाओं को जेल देने लगे तो देश के हर शहर का कोई जेल में जगह खाली नहीं मिलेगा। यह फैक्ट है। ड्रग पर रोक लगे,यह जहर है।लेकिन देशव्यापी कार्रवाई हो।एक्शन प्लान हो। बस फुटेज के लिए कार्रवाई न हो।'
पत्रकार अतुल चौरसिया लिखते हैं कि, 'यह फोटो ऐतिहासिक है। यह चीख-चीख कर बताती है कि बीते 7-8 सालों में इस देश में क्या बदला है। क्यों तब एके-47 रखने वाले के साथ भी खड़ा हुआ जा सकता था, आज 22-23 साल के लड़के का साथ देने में पसीना निकल जाता है। सबसे बड़ी चीज जो इन लोगों ने हासिल की है वो है कायरता।'
वरिष्ठ पत्रकार संजीव पालिवाल ने लिखा है, 'क्या वक्त है कि हम नाइंसाफी पर भी खुश होते हैं। क्या कहेंगे ऐसे समाज को? संजीव पालिवाल के ट्वीट पर जवाब देते हुए सुधाकर नाम के यूजर ने लिखा है, आदरणीय, समाज वही और दो मामले भी देखिए जिनमे अधिक अंतराल भी नहीं। अडानी बंदरगाह से पकड़े गए हजारों किलो हेरोइन हजारों करोड की थी, मामला कितना गंभीर है टीवी और न्याययिक जांच से समझ जाओ। अभिनेता का बेटा 4-6 लड़कों साथ 100-50 ग्रा0 ड्रग्स मे गिरफ्तार हुआ टीवी, जांच देखकर समझा जाओ।'
अंसार आलम लिखते हैं, 'हमारे देश की कानून व्यवस्था गजब की होते जा रही है जिसके पास से ना पैसा मिला ना ड्रग्स मिला उसको सजा मिल रही है पर जहां पर 3000 किलो ड्रग्स मिलता है उससे सवाल करने की हिम्मत इस सरकार में और इस सरकार के मुट्ठी में बंद एजेंसियों में नहीं है गजब का देश है हमारा।'
वहीं संजीव पालिवाल को जवाब देते हुए विनोद कापड़ी ने फिर ट्वीट किया कि, 'सीधी सपाट बात ये संजीव कि #AryanKhan, शाहरुख़ ख़ान का बेटा है, मुसलमान है - इसीलिए नाइंसाफ़ी पर भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के IT CELL के इशारे पर ख़ुशियाँ बाँटी और बँटवाई जा रही हैं। मोदी की 7 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि नफ़रत और बदला ही है।'