Purvanchal Expressway: फाइटर जेट उतरने से पहले ही धंस गया 22 हजार करोड़ की लागत से बना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, मोदी ने किया था लोकार्पण
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण 16 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सुल्तानपुर में कुरेभार के अरवल कीरी स्थित एयर ट्रिप से किया था। इस प्रोजेक्ट से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ा गया था...
Purvanchal Expressway : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के दावों की सभी पोल इस बरसात खुल गई। लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे दो दिन से हो रही भीषण बरसात में धंस गया। सड़क धंसने से करीब 15 फिट का गडढ़ा हो गया। देर रात एक्सप्रेसवे में हुए इस गड्ढ़े में कई एक कारों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है।
बहरहाल यूपीडा (UPEIDA) की तरफ से गडढ़े को रातों रात ठीक किये जाने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। लेकिन इसे लेकर यूपी कांग्रेस ने सरकार को घेर लिया है। कांग्रेस ने लिखा है कि सरकार के भृष्टाचार का इससे बड़ा क्या साक्ष्य होगा। बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले साल नवंबर में बड़े गाजे-बाजे के साथ इसका उदघाटन किया था।
22 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत से बने 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण 16 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सुल्तानपुर में कुरेभार के अरवल कीरी स्थित एयर ट्रिप से किया था। इस प्रोजेक्ट से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ा गया था।
इसके अलावा बताया गया था कि, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर आपातकालीन स्थिति में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के लैंडिंग व टेकऑफ भी किया जा सकता है। लेकिन विमान उतरने से पहले, पहली ही बरसात में यह धंस गया। इसके लिए सुल्तानपुर में 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का भी निर्माण किया गया ता। दो दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में हलियापुर के पास अचानक सड़क धंस गई और 15 फीट गहरा गड्ढ़ा हो गया।
गड्ढ़ा होने के बाद यूपीडा (UPEIDA) रातों-रात इसे भरने का भरसक प्रत्यन में जुट गया है। बताया जा रहा कि इस गडढ़े के कारण कई कारें भी छतिग्रस्त हो गई हैं। लेकिन किसी बड़े हादसे से पहले लोग बच गये और दूसरों को भी सतर्क किया गया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'हाल-फिलहाल ही बना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अभी दो दिन बरसात भी नहीं देख पाया और टूटकर धंस गया।'