Smriti Irani News : स्मृति इरानी के सिलिंडर प्रदर्शन पर मिर्ची बाबा ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, भाजपा ने कहा - करो कड़ी कार्रवाई

Smriti Irani News : मिर्ची बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपना निशाना बनाया है, जिसे लेकर बीजेपी ने उनपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है...;

Update: 2022-08-08 06:57 GMT
MP News : रेप के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार, रायसेन की महिला ने भोपाल में दर्ज कराया था केस

MP News : रेप के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार, रायसेन की महिला ने भोपाल में दर्ज कराया था केस

  • whatsapp icon

Smriti Irani News : बढ़ती हुई महंगाई को लेकर मिर्ची बाबा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर आपत्तिजनक बयान दिया है। बता दें कि मिर्ची बाबा अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब मिर्ची बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपना निशाना बनाया है। जिसे लेकर बीजेपी ने उनपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह मांग इसलिए उठी क्योंकि इस बार वे भाषा की मर्यादा पूरी तरह भूल गए।

मिर्ची बाबा ने स्मृति ईरानी पर की विवादित टिप्पणी

वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि 'याद कीजिए जब रसोई गैस 400 की थी तब यहीं स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर को लेकर लेकर सड़क पर मुजरा डांस करती थी। लेकिन आज जब रसोई गैस इतनी महंगी हो गई है तो स्मृति ईरानी कहां चली गई।' इतना ही नहीं उन्होंने मंत्री की बेटी को लेकर भी इस वीडियो में कहा कि तुम्हारी बेटी गोवा में बियर बार चला रही है और गौमांस बेचने का लाइसेंस ले रखा है। धिक्कारता हूं तुम्हें एक भारत का संन्यासी होने के नाते।'

सत्य बोलने पर पीछे लगा देते है ED-CBI

मिर्ची बाबा ने आगे कहा कि गैस महंगी है तब तुम नहीं बोलोगी, आज हमारे यहां गायों को घास नहीं मिल रही, तब तुम नहीं बोलोगी। राष्ट्रपति महोदया पूरे देश की राष्ट्रपति हैं किसी एक कही नहीं। उनका सम्मान हम करते हैं, ये आप हमें नहीं सिखाओगी। यदि कोई सत्य बोले तो आप उसके पीछे ईडी लगा देते हैं, सीबीआई लगा देते हैं, पुलिसवाले भेज देते हैं। इस तरह पुलिस से डराया जाता है कि कोई कुछ बोले नहीं। ये बंद करो और सत्य की आवाज बोलो। आरोप लगाते हुए मिर्ची बाबा ने कहा कि तुमने संतों को भी डराना शुरू कर दिया है लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।

विवादित बयान पर भड़की BJP

इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा कि किसी संन्यासी की ये भाषा नहीं हो सकती। ये कांग्रेसियों की महिलाओं के प्रति विकृत मानसिकता है। मिर्ची अभी भस्म नहीं हुई जो दिग्विजय सिंह की हार पर समाधि लेने वाला था इसलिए धुआं अभी तक निकल रहा है। गृहमंत्री से आग्रह है कि इस ढोंगी पर कार्रवाई करें।

Tags:    

Similar News