Social Media Viral News : नौकरी के लिए 'आलसी स्टाफ' की डिमांड वाला विज्ञापन वायरल, यूजर्स दे रहे हैं मजेदार प्रतिक्रियाएं

Social Media Viral News : नौकरियों के विज्ञापन में योग्यता, स्किल्स और अनुभव की मांग की जाती है लेकिन इस जॉब के विज्ञापन में सब कुछ अनोखा है, यही कारण है कि इस विज्ञापन को देखकर लोग बहुत कंफ्यूज हो गए हैं...;

Update: 2022-07-02 11:44 GMT
Social Media Viral News : नौकरी के लिए आलसी स्टाफ की डिमांड वाला विज्ञापन वायरल, यूजर्स दे रहे हैं मजेदार प्रतिक्रियाएं

Social Media Viral News : नौकरी के लिए 'आलसी स्टाफ' की डिमांड वाला विज्ञापन वायरल, यूजर्स दे रहे हैं मजेदार प्रतिक्रियाएं

  • whatsapp icon

Social Media Viral News : सोशल मीडिया पर नौकरी का एक अजीबोगरीब विज्ञापन वायरल हो रहा है। वैसे तो नौकरियों के विज्ञापन में योग्यता, स्किल्स और अनुभव की मांग की जाती है लेकिन इस जॉब के विज्ञापन में सब कुछ अनोखा है। यही कारण है कि इस विज्ञापन को देखकर लोग बहुत कंफ्यूज हो गए हैं। कुछ यूजर्स ने तो मजाक में लिख दिया कि वे इसी नौकरी के लिए ही बने हैं जबकि अन्य इसे बस एक प्रैंक बता रहे हैं। माना जा रहा है कि इस विज्ञापन को एक दुकान के बाहर लगाया गया था। किसी ने इस जॉब एड की तस्वीर ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जिसके बाद यह मामला वायरल हो गया है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि यह विज्ञापन कितना सच्चा है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर इस विज्ञापन को देखते हुए खूब मजे ले रहे हैं।

कैंडिडेट में इन क्वालिटी की मांग

बता दें कि इस जॉब विज्ञापन का वायरल होने का कारण यह है कि इसमें कैंडिडेट के लिए अनोखी डिमांड की गई है। बता दें कि इस विज्ञापन में बताया गया है कि उन्हें कैसे कैंडिडेट की आवश्यकता है। सबसे ऊपर मोटे अक्षरों में लिखा है स्टाफ की जरूरत है। जिसके बाद यह बताया गया है कि उन्हें ऐसे कैंडिडेट की जरूरत है जो आलसी और दुखी जरूर हो ताकि यहां पहले से काम कर रहे स्टाफ से घुल मिल पाए। CV के साथ यहां आए। आने से पहले नहा जरूर ले। बस इतना ही।

वायरल विज्ञापन पर यूजर्स दे रहे हैं ऐसे कमैंट्स

बता दें कि यह अनोखा विज्ञापन वायरल होने के बाद अब यूजर्स अपनी अलग- अलग और अनोखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि एक तरफ यूजर्स का कहना है कि यह केवल एक मजाक है। वहीं दूसरी तरफ इस जॉब के लिए अप्लाई करते हुए कुछ यूजर्स अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इस विज्ञापन के जवाब में एक यूजर ने लिखा कि 'इस विज्ञापन में तो सच ही लिख दिया।' वहीं अन्य यूजर ने पूछा है कि 'इस जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए नहा कर क्यों आना है।' वहीं एक अन्य युवक ने अपने जवाब में लिखा है कि 'बिल्कुल मैं यही काम करना चाहूंगा।' इस विज्ञापन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा 'बढ़िया, इस जॉब के लिए किस से कांटेक्ट करना होगा।'

मैं तो इसी जॉब के लिए बना हूं

यह तस्वीर ट्विटर हैंडल @NoContextBrits से शेयर की गई थी, जिसे अबतक 7 हजार से अधिक लाइक्स और चार सौ रीट्वीट्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स को ये जॉब काफी पसंद आ रही है क्योंकि इसमें ना ही किसी खास टैलेंट की जरूरत है और ना किसी एक्सपीरियंस की। बता दें कि लिंक्डइन यूके ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- जब जॉब रिक्वायरमेंट्स बहुत सच्ची हों। वहीं एक यूजर ने लिखा कि मैं तो इसी जॉब के लिए बना हूं।

Tags:    

Similar News