Sonali Phogat Death : सोनाली फोगाट की हुई हत्या - परिवार ने जताई आशंका, गोवा के CM ने दिए जांच के आदेश
Sonali Phogat Death : सोनाली फोगाट के परिजन उनकी हत्या की आशंका भी जता रहे हैं, इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है...
Sonali Phogat Death : भाजपा नेत्री और इंटरनेट मीडिया स्टार सोनाली फोगाट के निधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सोनाली फोगाट के परिजन उनकी हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। सोनाली फोगाट की मौत की वजह जल्द ही सबके सामने आ जाएगी। बता दें कि सोनाली फोगाट का गोवा में बुधवार को निधन हुआ था।
CM प्रमोद सावंत ने दिए जांच के आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा नेत्री और इंटरनेट स्टार सोनाली फोगाट की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया है कि 'हम सोनाली फोगाट के मौत के मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। डीजीपी स्वयं इस मामले की बेहद करीब से निगरानी कर रहे हैं। डाक्टरों को शुरुआती जांच में लग रहा था कि सोनाली फोगाट की मौत के पीछे कार्डियक अरेस्ट वजह थी लेकिन मौत का असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पाएगी। यकीन मानिए इस मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।'
सोनाली फोगाट के परिजनों ने की CBI जांच की मांग
बता दें कि सोनाली फोगाट की बड़ी बहन रेमन फोगाट और छोटी बहन रूकेश से सोमवार रात नौ बजे परिवार से बातचीत की थी। सोनाली ने वाट्सअप काल करने को कहा था। इसके बाद सोनाली ने कहा कि मेरे साथ बहुत कुछ गलत हो रहा है, इसलिए परिवार सीबीआइ जांच की मांग कर रही है। हालांकि, सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही खुल पाएगी।
विपक्षी पार्टियों ने भी उठाई CBI जांच की मांग
बता दें कि बीते मंगलवार को सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से मौत की खबर आई थी और उनके भाई वतन ढाका ने इसकी पुष्टि की थी। सोनाली फोगाट के परिवार ने उनकी मौत को लेकर सवाल उठाया है तो हरियाणा की विपक्षी पार्टियों ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। 42 वर्षीय फोगाट हरियाणा से थीं और उन्हें टिकटॉक से प्रसिद्धि मिली थी। इसके बाद सोनाली फोगाट ने राजनीति में कदम रखा था।