Sonali Phogat Death : सोनाली फोगाट के शरीर पर मिले चोट के कई निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हत्या का केस दर्ज

Sonali Phogat Death : सोनाली फोगाट के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनके शरीर में कई चोट के निशान मिले हैं, जिसके बाद गोवा पुलिस ने इस केस में निजी सहायक (पीए) सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है...

Update: 2022-08-25 13:30 GMT

Sonali Phogat Death : सोनाली फोगाट के शरीर पर मिले चोट के कई निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हत्या का केस दर्ज

Sonali Phogat Death :  अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सोनाली फोगाट के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनके शरीर में कई चोट के निशान मिले हैं, जिसके बाद गोवा पुलिस ने इस केस में निजी सहायक (पीए) सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। बता दें कि, सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी। शुरुआत में इसके पीछे हार्ट अटैक को वजह बताया गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा

पोस्टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें ये साफ है कि सोनाली के शरीर में जख्म के निशान मिले हैं। सोनाली फोगाट की बॉडी में पंच के निशान भी हैं। केमिकल एनेलिसिस रिपोर्ट के लिए विसरा रिजर्व किया गया है। इस रिपोर्ट से पता चलेगा कि क्या सोनाली की बॉडी में कोकीन,एमडी,और या किसी और तरह का कोई ड्रग्स तो नहीं था। बात दें कि ये रिपोर्ट कुछ दिनों में आएगी।

गोवा पुलिस ने FIR में जोड़ी धारा 302

वहीं पोस्टमार्टम में ये भी साफ है कि मौत का कारण हार्ट अटैक ही है, मगर जिस तरह से सोनाली के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं उससे मामला संदिग्ध हो रहा है। गोवा पुलिस ने धारा 302 भी जोड़कर अपनी एफआईआर में जांच को आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। बता दें कि जिस वक्त सोनाली का पार्थिव शवगृह से पोस्टमॉर्टम की प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद निकाला जा रहा था, उस समय सोनाली फोगाट के भाई, जीजा, बहनोई और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

अनिल विज ने मामले की जांच करने का किया आग्रह

वहीं इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सोनाली फोगाट के परिवार के लोग काफी संगीन आरोप लगा रहे हैं। उसकी उच्चस्तरीय जांच होना ही चाहिए ताकि सच सामने आ सके। गोवा सरकार को जांच करनी चाहिए।

Tags:    

Similar News