Sudhir Chaudhary Joined Aaj Tak : आज तक ज्वॉइन करने के बाद ट्विटर पर फिर ट्रेंड हुए सुधीर चौधरी, दर्शकों के लिए दिया ये मैसेज

Sudhir Chaudhary Joined Aaj Tak : जी न्यूज समाचार चैनल से इस्तीफे के बाद से ही पत्रकार सुधीर चौधरी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्दी अपना नया वेंचर शुरू करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा ना करके इंडिया टुडे ग्रुप का चैनल आज तक ज्वाइन कर लिया है...

Update: 2022-07-11 17:24 GMT

Sudhir Chaudhary Show Controversy : चोरी का आइडिया निकला सुधीर चौधरी का 'ब्लैक एंड वाइट' शो, लोगों ने कहा 'तिहाड़ी शो' रखते तो होता एक्सक्लूसिव नाम

Sudhir Chaudhary Joined Aaj Tak :  जी न्यूज समाचार चैनल से इस्तीफे के बाद से ही पत्रकार सुधीर चौधरी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्दी अपना नया वेंचर शुरू करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा ना करके इंडिया टुडे ग्रुप का चैनल आज तक ज्वाइन कर लिया है। इस खबर को लेकर ट्विटर पर एक बार फिर से ट्रेंड कर रहे हैं, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन ने दी पूरी जानकारी

इंडिया टुडे ग्रुप की चेयरपर्सन कली पुरी ने सुधीर चौधरी के आज तक ज्वाइन करने की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि 'मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि सुधीर चौधरी आज तक में सलाहकार संपादक के रूप में हमारे साथ जुड़ेंगे। सुधीर और आज तक हमारे 100 मिलियन दर्शकों के लिए उनके द्वारा एंकर किया गया एक रोमांचक नया शो लाने के लिए सहयोग कर रही हैं। यह शो न्यूज डायरेक्टर सुप्रिया प्रसाद की देखरेख में होगा।'

इसके साथ ही कली पुरी ने लिखा कि 'सुधीर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। मुझे खुशी है कि उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है जो उनके प्रशंसकों को निराश नहीं करेगा, जो उनके लिए सर्वोपरि है। यह बहुत अच्छा है कि उनका पहला वेंचर हमारे गठबंधन में है और मुझे उम्मीद है कि हम अन्य परियोजनाओं पर भी ऐसा कार्य करने में सफल होंगे।'

आज तक जॉइन करने पर सुधीर चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

आज तक न्यूज चैनल ज्वाइन करने के बाद सुधीर चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चल रहा था कि लोग उनको देखने के लिए बेहद बेताब हैं। रोज रात 9:00 बजे होने वाली मुलाकात काफी समय से नहीं हो पा रही थी। उन्होंने आगे कहा कि अपने वादे के मुताबिक आपके इंतजार को और लंबा नहीं होने दूंगा। मैंने आज तक न्यूज चैनल ज्वाइन कर लिया है और अब पहले की तरह फिर से मुलाकात होगी।

सुधीर चौधरी ने की थी नया वेंचर शुरू करने के बाद

ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ व सीईओ पद से इस्तीफे के बाद सुधीर चौधरी ने एक पत्र में लिखा था कि मैंने अपने अंदर की आवाज को सुनते हुए भारी मन से यह फैसला लिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं जो नया वेंचर शुरू करने जा रहा हूं, उसे लेकर आपको मुझ पर गर्व होगा। बता दें कि आज तक ज्वाइन करने के बाद ट्विटर पर एक बार फिर सुधीर चौधरी ट्रेंड होने लगे हैं। ट्विटर पर इस खबर के बाद से #SudhironAajTak कर रहा है।

Tags:    

Similar News