Swami Ramdev News: योग गुरु रामदेव महिलाओं पर टिप्पणी कर फंसे, दिल्ली महिला आयोग ने कहा- तुरंत माफी मांगे

Swami Ramdev News: योग गुरु स्वामी रामदेव महिलाओं के वस्त्रों पर टिप्पणी करके विवादों में आ गए हैं। पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में योग गुरु ने कहा कि महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ भी न पहने तो भी अच्छी लगती हैं।

Update: 2022-11-27 16:37 GMT

Swami Ramdev News: योग गुरु स्वामी रामदेव महिलाओं के वस्त्रों पर टिप्पणी करके विवादों में आ गए हैं। पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में योग गुरु ने कहा कि महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ भी न पहने तो भी अच्छी लगती हैं। उन्होंने यह बात अपनी आंख दबाकर कही। इसके बाद से योग गुरु निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने यह बयान जिस मंच पर दिया, उस मंच पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता मौजूद थीं। ऐसे में महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक देश के अन्य राज्यों में भी रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी स्वामी रामदेव का पुतला फूंककर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनसे माफी मांगने की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने योग गुरु रामदेव के बयान की निंदा की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए कहा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव को इस बयान पर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

संजय राउत ने भी साधा निशाना

उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी स्वामी रामदेव के आपत्तिजनक बयान का हवाला देकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अमृता फडणवीस उस वक्त मौके पर मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने टिप्पणियों का विरोध क्यों नहीं किया? उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यपाल शिवाजी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, कर्नाटक के सीएम महाराष्ट्र के गांवों को अपनी राज्य की सीमा में मिलाने की धमकी देते हैं और अब बीजेपी प्रचारक रामदेव महिलाओं का अपमान करते हैं। उन्होंने पूछा कि सरकार ने क्या अपनी जुबान दिल्ली के पास गिरवी रख रखी है?

आप ने हरिद्वार में योग गुरु का पुतला फूंका

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में स्वामी रामदेव का पुतला फूंका। पार्टी की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया गया। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव का बयान महिला विरोधी मानसिकता दिखाता है। उन्हें सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें योग गुरु नहीं बल्कि भोग गुरु कहना उचित रहेगा।

Tags:    

Similar News