Secunderabad Fire News : इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी भयंकर आग, दर्दनाक हादसे में 8 की मौत
Secunderabad Fire News : सिकंदराबाद दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की जलकर मौत।
Secunderabad Fire News : तेलंगाना ( Telangana ) के सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम ( Electric bike showroom ) में भयंकर आग ( Fire ) लगने की घटना सामने आई है। सिकंदराबाद ( Secunderabad Fire News ) दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की जलकर मौत ( 8 death ) गई है। शोरूम में कई लोगों के फंसे होने की सूचना है। आग का गुबार इतना ज्यादा था कि इलाके में चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया है। हादसा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास नजदीक की है।
सिकंदराबाद ( Secunderabad ) के जिस शोरूम में आग लगी है उसके ऊपर लॉज है और लॉज में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल प्रसासन की ओर से राहत और बचाव का कार्य जारी है।
अधिकांश की मौत दम घुटने से
सिकंदराबाद पुलिस ( Secunderabad Police ) के मुताबिक आग ( Fire ) से निकल रहे धुएं ने पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया और इनमें से आठ की दम घुटने से मौत हो गई। घटना के समय बिल्डिंग में काफी संख्या में मौजूद थे। 24 लोगों ने जान बचाने के लिए छत से छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ( fire ) की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। जानकारी के मुताबिक ज्यादातर मृतक बाहरी राज्यों के हैं।
घटना के समय चार्ज किए जा रहे थे बैटरी
ताजा अपडेट के मुताबिक यह घटना के समय ग्राउंड फ्लोर पर बाइक के बैटरी चार्ज किए जा रहे थे। पुलिस की शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है। जांच के अनुसार ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज किए जा रहे थे जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। सिकंदराबाद के जिस शोरूम में आग लगी है उसके ऊपर लॉज है और इस लॉज में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल प्रसासन की ओर से राहत और बचाव का कार्य जारी है।
Secunderabad Fire News : बता दें कि इससे पहले अप्रैल में तमिलनाडु में इसी तरह की घटना हुई थी। पोरुर कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था। इसके कुछ ही देर बाद शो रूम में अचानक आग लग गई थी। धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया था। इस घटना में 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गए थे।