उत्तराखंड में चिकित्सा-शिक्षा-रोजगार देने में फेल BJP सरकार नाकामी छुपाने के लिए लैंड, लव और गाय जैसे जिहाद के जुमले उछाल माहौल कर रही खराब

Update: 2025-10-29 13:22 GMT

Ramnagar news : विगत 23 अक्टूबर को बैल पड़ाव एवं छोई क्षेत्र में मांस लेकर आ रहे वाहन चालक नासिर व अन्य को जान से मारने का प्रयास करने वाले कथित रूप से भाजपा समर्थित गुंडा तत्वों को गिरफ्तार करने, लगातार हेट स्पीच के द्वारा समाज का माहौल खराब कर रहे भाजपा नेता मदन जोशी व अन्य के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करते हुए कानूनी कार्रवाई करने, हमले में घायल वाहन चालक नासिर को 10 लाख रुपए मुआवजा देने, भाजपा से जुड़े असमाजिक तत्वों द्वारा किसी भी व्यक्ति की आईडी एवं वाहन चेकिंग करने पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने रामनगर तहसील पर धरना देकर पुलिस व सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

धरनास्थल पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारा ये आंदोलन रामनगर व उत्तराखंड का सामाजिक सद्भाव कायम रखने के लिए है। ये संघर्ष लोकतांत्रिक संवैधानिक व धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों को स्थापित करने के लिए है। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता में स्पष्ट प्रावधान है कि 7 वर्ष से अधिक सजा के मुकदमों में तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी, परंतु रामनगर पुलिस भाजपा सरकार के दबाव में आकर कानून का अनुपालन नहीं कर रही है और मॉब लांचिंग का प्रयास करने के आरोपी खुले घूम रहे हैं।

मुकदमे में नामजद भाजपा नेता मदन जोशी सोशल मीडिया व प्रेस के माध्यम से लगातार हेट स्पीच कर रहे हैं। अप्रैल 2023 में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को दिशा निर्देश दिए थे कि जो भी लोग हेट स्पीच करेंगे उनके ऊपर पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई करेगी परंतु रामनगर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

वक्ताओं ने कहा कि पहले भाजपा नेताओं ने गौमांस की झूठी अफवाह फैलाकर गांव के भोले-भाले नौजवानों को अपराध के दलदल में धकेल दिया और अब वे पूरे मामले से स्वयं को बचाने में लगे हैं।

वक्ताओं ने कहा कि आज हिंदुओं को खतरा मुसलमानों से नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा आरएसएस और भाजपा से है। जिन नौजवानों के हाथ में डिग्री और रोजगार का प्रमाणपत्र होना चाहिए उनके हाथ में हथियार, पत्थर और लाठी—डंडे थमा दिए गए हैं। जनता को चिकित्सा, शिक्षा , रोजगार देने में नाकाम भाजपा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए लैंड जिहाद, लव जिहाद, गाए जिहाद, प्रेस जिहाद के जुमले उछलकर माहौल खराब कर रही है।

सभा में वक्ताओं ने कांग्रेस, नगरपालिका अध्यक्ष तथा सभासदों से पूछा कि वह इस घटना के बारे में क्यों चुप्पी साधे हुए हैं। विधायक अभी तक घायल नासिर का हाल-चाल लेने उसके घर क्यों नहीं गए।

आंदोलनकारी ने उक्त मांगों के समाधान को लेकर प्रशासन को दो दिन का वक्त दिया है। 31 अक्टूबर को 4 बजे व्यापार भवन में बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

धरने को समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, जिशान कुरेशी, मौ नबी अंसारी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रुहेला, महिला एकता मंच की ललिता रावत, सरस्वती जोशी, चांद खान, आइसा नेता सुमित कुमार, जगमोहन रावत, किसान संघर्ष समिति के ललित उप्रेती, मौ अकरम, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के मौ आसिफ शोएब कुरेशी,असलम,सलीम कुरेशी, दानिस कुरेशी,आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व सभासद टीके खान, मुनव्वर हुसैन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News