The Kashmir Files फ्री में देखने से बचे, लिंक भेज बैंक आकउंट खाली कर रहे हैं जालसाज

The Kashmir Files : द कश्मीर फाइल्स फिल्म की कामयाबी के बीच जालसाज इसके लिंक को हथियार बनाकर ठगी करने की तैयारी कर रहे हैं...;

Update: 2022-03-16 11:12 GMT
The Kashmir Files फ्री में देखने से बचे, लिंक भेज बैंक आकउंट खाली कर रहे हैं जालसाज

मोदी सरकार आने के बाद से घाटी में माहौल पहले से ज्यादा खराब हुए हैं। धारा 370 हटने बाद भी स्थिति पहले जैसे हैं।

  • whatsapp icon

The Kashmir Files : विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म में दर्शकों का पूरा ध्यान अपनी ओर खींचा है। हजारों लोग रोजाना सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। वहीं लाखों लोग अब तक तमाम माध्यमों से इसे देख चुके हैं। फिल्म की कामयाबी के बीच जालसाज इसके लिंक को हथियार बनाकर ठगी करने की तैयारी कर रहे हैं।

कमिश्नरेट पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

बता दें कि इस धोखाधड़ी से सावधानी बरतने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने इसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है। कमिश्नरेट पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जालसाज मोबाइल पर लिंक इस फिल्म का लिंक भेज कर लोगों को फ्री में मूवी देखने को कह रहे हैं। इसकी कुछ शिकायतें भी पुलिस को मिली हैं।

एसीपी रणविजय ने की ये अपील

बता दें कि नोएडा जोन के एसीपी रणविजय सिंह ने ट्वीटर पर लिखा है कि सावधान रहे सतर्क रहें, हैकर्स कश्मीर फाईल्स नामक फिल्म के नाम का लिंक भेज कर सकते हैं आपका अकाउंट खाली। कृपया इस मैसेज को आगे भी बढ़ाये सबको सावधान करने में सहयोग करें।

एसीपी रणविजय ने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की है कि उनके पास द कश्मीर फाइल्स मूवी के नाम पर लिंक भेजा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि दिल्ली में किसी व्यक्ति के साथ कश्मीर फाइल्स नामक फिल्म के नाम पर लिंक भेज कर खातों से रुपए निकाल लिए गए हैं। साइबर अपराधी लोगों को निशुल्क फिल्म दिखाने का झांसा देकर लिंक भेज रहे हैं। जब पीड़ित उस लिंक को खोल रहा है तो आरोपी मोबाइल को हैक का खातों से रुपए निकाल रहा है। इस बात का संज्ञान लेते हुए उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक को मंगाया। इसके बाद जनता को जागरूक करने के लिए ट्वीटर से मैसेज दिया है।

Tags:    

Similar News