झारखंड की आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें, झामुमो ने 3 जिलों को छोड़ सभी कमेटियों को किया भंग, कल्पना सोरेन संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी !

केंद्रीय महाधिवेशन से पहले झामुमो ने 3 जिलों को छोड़कर राज्यभर की सभी कमेटियों को किया भंग
केंद्रीय महाधिवेशन के पहले झारखंड में सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बड़ा निर्णय लिया है। धनबाद, दुमका और हजारीबाग को छोड़ पंचायत से लेकर जिला स्तर तक की सभी कमेटियों को भंग कर दिया गया है। जिन जिला इकाइयों को JMM द्वारा भंग किया गया है, वहां जिला संयोजक मंडली का गठन किया गया है। 45 दिनों के अंदर सभी पंचायत और वार्ड समितियों का फिर से गठन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
झारखंड पारा शिक्षकों को हाईकोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, क्वालिफाइंग मार्क्स में छूट देने से किया साफ इनकार
झारखंड में सहायक आचार्य नियुक्ति में पारा शिक्षकों को क्वालिफाइंग मार्क्स में अब छूट नहीं मिल पायेगी। इस मामले में सुनवाई करते के दौरान हाईकोर्ट ने नियमावली की शर्त को निरस्त करते हुए कहा कि सभी को क्वालिफाइंग मार्क्स लाना अनिवार्य है। साथ ही मेरिट लिस्ट जारी करते समय पूर्व की नियमावली को ध्यान में रखना जरूरी होगा।
कृष्ण चंदर हलधर व अन्य की ओर से सहायक आचार्य नियुक्ति के लिए बनी नई नियमावली को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी।
रांची रिम्स में इलाज कराने आयी युवती के साथ सुरक्षाकर्मी ने छत पर ले जाकर किया दुष्कर्म
राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इलाज कराने आयी 20 वर्षीय युवती के साथ एक सुरक्षाकर्मी संतोष कुमार बारला द्वारा छत पर ले जाकर दुष्कर्म का आरोप है। रेप आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़ित युवती के बयान पर आज 18 जनवरी को बरियातू थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी। युवती ने बताया कि वह इलाज कराने के लिए अपने प्रेमी के साथ रिम्स आयी थी। उसका पूरा इलाज नहीं हो पाया था, इसलिए अगले दिन इलाज कराने के लिए रिम्स में रुकी हुई थी। आरोपी ने अपने फोन में उसके न्यूड फोटो भी खींचे थे।
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को मोदी सरकार ने बनाया AIIMS शासी निकाय का सदस्य
केंद्र सरकार ने झारखंड से अपने सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत देवघर एम्स के शासी निकाय का सदस्य बनाया गया है। इनका कार्यकाल पांच साल का होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इससे संबंधित गजट प्रकाशित कर दिया है। शासी निकाय की समिति एम्स के विकास सहित सुविधा पर नियमित बैठक करेगी और अपनी शक्तियों का प्रयोग करेगी।
झारखंड विधानसभा की 25 समितियों का पुनर्गठन, कल्पना सोरेन संभालेंगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
झारखंड विधानसभा की महत्वपूर्ण 25 समितियों का फिर से गठन किया गया है। इस बाबत अधिसूचना झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो द्वारा जारी कर दी गयी है। बरही के भाजपा विधायक मनोज यादव को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया है। यह पद विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल को दिया जाता है। दूसरी तरफ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को विधानसभा की महिला, बाल विकास समिति की सभापति बनाया गया है। इस समिति में कुशवाहा शशिभूषण मेहता, ममता देवी, पूर्णिमा साहू, निसात आलम का नाम शामिल है।
झारखंड के साढ़े तीन लाख कोयला कर्मियों के लिए खुशखबरी, पिछले साल की तरह इस वर्ष भी पीएफ पर मिलेगा 7.6 प्रतिशत ब्याज
पिछले वित्तीय वर्ष की तरह कोयला कर्मियों को इस वित्तीय वर्ष में भी 7.6 प्रतिशत ब्याज दिया जायेगा। आज शुक्रवार 18 जनवरी को हैदराबाद में सीएमपीएफओ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में इस पर सहमति बनी। वित्त मंत्रालय की स्वीकृति के बाद ब्याज दर की राशि पीएफ फंड में जुड़ेगी।
बाबाधाम में 8 साल बाद बैद्यनाथ महोत्सव का भव्य आयोजन, बॉलीवुड और स्थानीय कलाकारों का लगेगा जमावड़ा
बाबाधाम यानी देवघर में आठ साल बाद फिर से बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाना तय हुआ है। इस आयोजन के लिए छह मार्च से लेकर आठ मार्च की तारीख तय की गयी है। बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय से लेकर बॉलीवुड कलाकार तक शिरकत करेंगे। आयोजन जिला पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए जिला स्तर से भी स्वीकृति मिल गयी है।
JEE Mains Exam 2025 के लिए रांची के कई इलाकों में 6 दिन के लिए निषेधाज्ञा लागू, नहीं खुलेगी फोटोकॉपी और साइबर कैफे की दुकान
जेईई मेन की परीक्षा के लिए रांची में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। यह परीक्षा दो पाली में 22, 23, 24, 28, 29 व 30 जनवरी को दो पालियों में संपन्न होनी है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होनी है। परीक्षा ओल्ड एचबी रोड स्थित ऑक्सफॉर्ड स्कूल, लोअर चुटिया के अरूणिमा टेक्निकल सर्विस और पुंदाग स्थित फ्यूचर ब्राइड में परीक्षा आयोजित होनी है। तीनों परीक्षा केंद्र के 300 मीटर की परीधि में कोई भी साइबर कैफे, फोटोकॉपी और प्रिंटिंग की दुकान परीक्षा के दिन खुली नहीं रहेगी।
झारखंड के गुमला, खूंटी, सिमडेगा व चतरा जिले भी जल्द जुड़ जायेंगे रेल नेटवर्क से, सर्वे का काम हुआ पूरा
झारखंड के चार जिले गुमला, खूंटी, सिमडेगा व चतरा जल्द ही रेल नेटवर्क से जुड़ जायेंगे। इन चारों जिलों को रांची रेल मंडल के अंतर्गत शामिल किया जायेगा। गुमला, खूंटी और सिमडेगा जिलों को पहले से संचालित रांची-लोहरदगा रेल मार्ग में जोड़ने की योजना है, जबकि चतरा को रांची-हजारीबाग रोड रेल मार्ग से जोड़ने की योजना है। इसके लिए झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेआरआइडीसीएल) ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है।
झारखंड में 8 फर्जी कंपनियों ने चुराये GST के 17.89 करोड़, फेक रजिस्ट्रेशन के खिलाफ अभियान में हुआ खुलासा
झारखंड में धनबाद-बोकारो की आठ फर्जी कंपनियों ने 17.89 करोड़ की जीएसटी चोरी की है। इस बात का खुलासा फेक रजिस्ट्रेशन के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम में हुआ। अब इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गयी है। इन 8 फर्जी कंपनियों ने जिन कंपनियों को कोयला बेचा है, उन्हें विभाग द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है। मामला 2022-2024 के बीच का है।