Ambani-Adani : सबसे ज्यादा कर्ज लेने वालों में शामिल अंबानी दुनिया के टाॅप 10 अमीरों में शुमार, अडानी का चौथे नंबर पर दबदबा कायम
Ambani-Adani : बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 20,636.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,78,774.69 करोड़ रुपये तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,811.32 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,20,362.58 करोड़ रुपये रहा...
Ambani-Adani :सेंसेक्स टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैंप में बीते सप्ताह 2.98 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक मुनाफे में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज रहीं। बीते सप्ताह बीएसआई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,311.45 अंक या 4.29 प्रतिशत के लाभ में रहा। टॉप 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ जीवन बीमा निगम (LIC) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। कुल मिलाकर शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2,98,523.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।
भारत के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जहां टाॅप 10 अमीरों की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं, वहीं भारी विदेशी कर्ज में भी दबे हैं। इस बात का खुलासा बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से भारतीय कंपनियों के लिए हुए विदेशी कर्ज को लेकर जारी एक रिपोर्ट में किया गया था।
वहीं अब सामने आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी दुनिया के टाॅप 10 पूंजीपतियों में शुमार हैं, यानी 9वें स्थान पर विराजमान हैं तो गौतम अडानी चौथे स्थान पर दबदबा कायम रखे हुए हैं। जबकि चौंकाने वाली बात यह भी है कि ये दोनों देश के सबसे बड़े कर्जदार भी हैं और विदेशी कर्जा भी सबसे ज्यादा इन्हीं दोनों ने लिया हुआ है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी रिपोर्ट में भारतीय रिजर्व बैंक से उपलब्ध आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि भारतीय कंपनियों की ओर से लिए गए कुल विदेशी कर्ज में अंबानी और अडानी की कंपनियों की हिस्सेदारी हर 5 डॉलर में से 1 डॉलर की है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय कंपनियों ने (Debt on Adani-Ambani) विदेशी कर्जदाताओं से 38.2 बिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 2.9 लाख करोड़ रुपए) का कर्ज लिया है। इसमें से मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और गौतम अडानी के नेतृत्व वाली कंपनियों ने ही केवल 8.25 बिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 63 हजार करोड़ का कर्ज) का कर्ज लिया है।
टीसीएस का बाजार मूल्यांकन
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 68,564.65 करोड़ रुपये बढ़कर 16,93,245.73 करोड़ रूपये पर पहुँच गया। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 64,929.87 करोड़ रूपये की बढ़ोतरी हुई और यह 11,60,285.19 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 34,028.7 करोड़ रुपये बढ़कर 5,56,526.81 करोड़ रुपये रही। इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 31,893.77 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 6,33,793.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 30,968.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,457.30 करोड़ रुपये हो गई।
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण
बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 20,636.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,78,774.69 करोड़ रुपये तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,811.32 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,20,362.58 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,110.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,73,770.09 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 14,579.24 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,16,701.23 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम
दूसरी ओर एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 12,396.99 करोड़ रुपये घटकर 4,35,760.72 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एलआईसी, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
दुनिया के अन्य अरबपति
अगर बात करे दुनिया के अन्य अरबपतियों की बात करें तो लैरी एलिसन 103.3 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ छठे नंबर पर, तो दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 99.3 अरब डॉलर के साथ सातवें नंबर पर हैं। लैरी पेज (Larry Page) 93.4 अरब डॉलर के साथ आठवें सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग Mark Zuckerberg सूची में 20वें नंबर पर बने हुए हैं। हालांकि, उनकी नेटवर्थ बढ़कर 60.9 अरब डॉलर हो गई है।