बंगाल में तृणमूल विधायक तमोनाश घोष की कोरोना से मौत, ममता ने जताया दुःख

तमोनाश घोष मई के आखिरी दिनों में कोरोना पीड़ित पाए गए थे और तब से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था...

Update: 2020-06-24 07:10 GMT
Tamonash Ghosh File Photo,

जनज्वार। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वे फाल्टा से तीसरी बार विधायक चुने गए थे और पार्टी कोषाध्याक्ष थे। मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है।

ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनके निधन ने एक शून्य छोड़ दिया है। हम सभी की ओर से उनकी पत्नी झरना, उनकी दो बेटियों और दोस्तों व शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदना। ममता बनर्जी ने कहा है कि वे 35 साल से उनके साथ जुड़े थे और जनता की समस्याओं व पार्टी के लिए समर्पित थे। ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने अपने सामाजिक कार्याें के जरिए बहुत योगदान दिया है।

60 वर्षीय तमोनाश घोष मई के आखिरी दिनों में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था और वहीं निधन हो गया।

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14728 पर पहुंच गया है और अब तक 580 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में इससे पहले भी कोरोना वायरस की वजह से राजनीतिज्ञों की मौत हुई है। तमिलनाडु में इसी महीने 10 जून को 62 वर्षीय डीएमके एमएलए अनबाजहगन की कोरोना वायरस से मौत हुई थी। उनका निधन उनके जन्मदिन के दिन हुआ था।

Tags:    

Similar News