Twitter New Work Policy : ट्विटर के कर्मचारियों को सप्ताह के सातों दिन 12 घंटे करना होगा काम, वरना नौकरी से धो बैठेंगे हाथ, Elon Musk का नया फरमान
Twitter New Work Policy : ट्विटर के प्रबंधकों ने कुछ कर्मचारियों को एलन मस्क की आक्रामक फैसले को समय सीमा में पूरा करने के लिए सप्ताह के सातों दिन और हर दिन 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया है...
Twitter New Work Policy : टेस्ला के मालिक ने अभी-अभी ट्विटर को खरीदा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलाव से जुड़े कुछ बड़े फैसले किए हैं। हालांकि इससे कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क (Elon Musk) अपने तेज-तर्रार फैसलों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने कई ताबड़तोड़ फैसले किए हैं। इसी क्रम में एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्विटर के नए बॉस ने कंपनी के कर्मचारियों को आतंरिक रूप से कंपनी की नई वर्क पॉलिसी भेजी है।
हफ्ते के सातों दिन 12 घंटे करना होगा काम
रिपोर्ट में कहा गया है कि 'ट्विटर के प्रबंधकों ने कुछ कर्मचारियों को एलन मस्क की आक्रामक फैसले को समय सीमा में पूरा करने के लिए सप्ताह के सातों दिन और हर दिन 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया है।'
कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
रिपोर्ट के दावे के अनुसार एलन मस्क (Elon Musk) ने काम को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। ट्विटर के इंटर्नल सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसा न करने पर उन्हें जॉब से निकाला भी जा सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निर्देशों में कहा गया है कि कर्मचारियों को ओवरटाइम, शिफ्ट टाइमिंग, अतिरिक्त वेतन-भत्ते और जॉब सिक्योरिटी आदि के बारे में बिना चर्चा किए सिर्फ अपने पर काम पर ध्यान देना चाहिए।
कर्मचारियों को 50 प्रतिशत छटनी की धमकी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ट्विटर के कर्मचारियों को आदेश का पालन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं और इसके लिए कर्मचारियों को 50 प्रतिशत छटनी की धमकी भी दे रहे हैं।
ब्लूटीक वेरिफिकेशन काम के लिए इंजीनियरों को दी डेडलाइन
एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ाने और ब्लू टिक के लिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को संशोधित करने की योजना बनाई है। इसके लिए एलन मस्क ने ट्विटर के इंजीनियरों को पेड वेरिफिकेशन फीचर लॉन्च करने के लिए 7 नवंबर की डेडलाइन दी है, नहीं तो उनको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे पैसे
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब लोगों को हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये चुकाने होंगे। एलन मस्क ने इसका ऐलान कर दिया है। इस बात को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। एलन मस्क ने लगातार कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ट्विटर पर ब्लू टिक किसके पास है और किसके पास नहीं है। इसका जो मौजूदा तरीका है वो पूरी तरह से सामंतवादी और बकवास है। लोगों के हाथ में ताकत मिलनी चाहिए। केवल 8 डॉलर महीने की दर में ब्लू टिक दिया जाएगा।