आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में दो महीने में दूसरी बार गैस लीक, दो की मौत, चार अस्पताल में भर्ती

विशाखापट्टनम की एक फार्मा कंपनी में गैस लीक हुआ है, इससे पहले मई महीने में एक कैमिकल फैक्टरी में गैस लीक हुआ था...

Update: 2020-06-30 03:35 GMT

जनज्वार। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीक हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मारे गए कर्मचारी का नाम नरेंद्र और गौरी शंकर बताया गया है। इस दुर्घटना में चार लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यह हादसा सोमवार (29 जून 2020) रात साढे 11 बजे हुआ है।

गैस लीक हादसा परवदा के जवाहलाल नेहरू फार्मा सिटी स्थित सैनर लाइफ साइंस फार्मा कंपनी में हुआ है। लीक हुई गैस बेंजीमिडाजोल बताई गई है जो जहरीली होती है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की है। आरंभिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी कारणों से गैस लीक हादसा हुआ है।

जिस वक्त गैस लीक हादसा हुआ उस समय फार्मा कंपनी में करीब 30 कर्मचारी काम कर रहे थे। गैस लीक के बाद सभी कर्मचारी बाहर की ओर भागे। इसी दौरान छह कर्मचारी को चक्कर आया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई। अन्य चार का इलाज चल रहा है।

जिलाधिकारी वी विनय चंद और पुलिस कमिश्नर आरके मीणा ने फार्मा कंपनी पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

इससे पूर्व इसी साल सात मई को विशाखापट्टनम के विजाग में गैस लीक कांड हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और 500 लोग बीमार हुए थे। वह हादसा एक कैमिकल फैक्टरी में हुआ था। 

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री वाइएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे की जानकारी ली है। सीएमओ के अनुसार, यह हादसा सोमवार की रात साढे 11 बजे करीब हुआ है।

Tags:    

Similar News