Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : 'हिंदू चुप नहीं बैठेगा, हनुमान बनने का समय आ गया', कन्हैयालाल हत्याकांड पर महंत परमहंस आचार्य की चेतावनी

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : महंत परमहंस आचार्य ने अपने आश्रम पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि कन्हैया लाल की हत्या में शामिल दोनों हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए...

Update: 2022-07-03 11:08 GMT

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : 'हिंदू चुप नहीं बैठेगा, हनुमान बनने का समय आ गया', कन्हैयालाल हत्याकांड पर महंत परमहंस आचार्य की चेतावनी

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित टिप्पणी के सर्मथन में पोस्ट डालने पर आहत दो कट्टरपंथियों ने टेलर कन्हैयालाल (Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case) की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। राजस्थान में लगतार इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। राजस्थान के उदयपुर की घटना पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या के तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस आचार्य ने गहरा रोष व्यक्त किया है।

कन्हैयालाल के हत्यारों के लिए फांसी की मांग

महंत परमहंस आचार्य ने अपने आश्रम पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि कन्हैया लाल की हत्या में शामिल दोनों हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने इस निर्मम हत्याकांड की घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि वह उदयपुर की घटना से बहुत नाराज हैं। इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में एक हफ्ते के अंदर सुनवाई करके इनकी सजा मुकर्रर हो। यदि ऐसा नहीं होता है तो मैं कानून अपने हाथ में लूंगा और इन दरिंदों को सौ गुना ज्यादा तड़पा कर दूंगा।

हिन्दुओं के हनुमान बनने का समय आ गया

साथ ही महंत परमहंस आचार्य ने कहा कि हिंदुओं के अब हनुमान बनने का समय आ गया है। उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 97 में प्रावधान है कि अगर परिवार के ऊपर हमला होता है तो आप कानून हाथ में ले सकते हैं। महंत परमहंस आचार्य ने कहा कि जिस तरह से कन्हैया लाल टेलर की दो जेहादियों की ओर से निर्मम और नृशंस तरीके से गला काटकर हत्या की गई है इससे मैं बहुत आहत हूं। इन जेहादियों ने वीडियो जारी करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सर कलम करने की धमकी भी दी है। अब हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा।

Tags:    

Similar News