बड़ी खबर : अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी, जानें क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

Update: 2020-08-29 15:15 GMT

जनज्वार। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने 'अनलॉक 4' के लिए गाइडलाइन की घोषणा कर दी है। नए दिशा-निर्देश 30 सितंबर तक लागू रहेंगे। बता दें कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए मोदी सरकार ने मार्च के अंत से लॉकडाउन की घोषणा की थी जो अब अनलॉक के रूप में देशभर में लागू है। 31 अक्टूबर को अनलॉक-3 समाप्त हो रहा है जिसके बाद अब सरकार अनलॉक-4 के लिए गाइडलाइन की घोषणा कर दी है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने अनलॉक की प्रकिया को बढ़ाने का फैसला किया है। इसी दिशा में आज नई गाइडलाइन जारी की गई है।

नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक सरकार ने7 सितंबर से मेट्रो चलाने को मंजूरी दे दी है, वहीं अपने महीने के अंत तक यानी 21 सितंबर तक देशभर के धार्मिक आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की भी इजाजत दे दी है। नए गाइडलाइन के मुताबिक 21 सिंतबर से ही मनोरंजन, खेल, सामाजिक, राजनीतिक जैसे कई समारोहों के आयोजन की अनुमति दे दी गई है। 

Similar News