UP Assembly News : यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सपा विधायकों ने किया हंगामा, हाथों में लाल तख्तियां लेकर पहुंचे सदन

UP Assembly News : समाजवादी पार्टी के विधायक तख्तियां लेकर विधानसभा में पहुंचे और राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विधानसभा के वेल में आ गए। सपा विधायकों ने इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की...

Update: 2022-05-23 10:09 GMT

UP Assembly News : यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सपा विधायकों ने किया हंगामा, हाथों में लाल तख्तियां लेकर पहुंचे सदन

UP Assembly Hungama : उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र (UP Assembly Hungama) सोमवार को हंगामे के बीच शुरू हुआ। सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में विधायक पद की शपथ ली। उसके बाद राष्ट्रगान की धुन के साथ सत्र शुरू हुआ। पर जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, उसके तुरंत बाद सपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

समाजवादी पार्टी के विधायक तख्तियां लेकर विधानसभा (UP Assembly Hungama) में पहुंचे और राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विधानसभा के वेल में आ गए। सपा विधायकों ने इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपना अभिभाषण जारी रखा। राज्यपाल का अभिभाषण तकरीबन 55 मिनट तक चला इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

आपको बता दें कि सदन (UP Assembly Hungama) में भाजपा विधायकों ने भगवा रंग की टोपियां तो वहीं दूसरी ओर सपा विधायकों ने हमेशा की तरह लाल रंग की टोपियां पहन रखी थीं। इस दौरान सपा मुखिया और करहल से विधायक अखिलेश यादव ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। विपक्ष ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा। इस बीच सपा विधायकों के भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इससे पहले यूपी विधानसभा का सत्र (UP Assembly Hungama) शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवाददाताओं को संबोधित किया। इस सीएम ने कहा है कि नई विधानसभा के पहले सत्र में मैं सभी निर्वाचित विधायकों का हृदय से स्वागत करता हूं। इसी सत्र में 2022-23 का बजट भी आयेगा तो ये एक प्रकार से बजट सत्र है। 26 मई को प्रदेश सरकार अपना बजट विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। डबल इंजन की बीजेपी सरकार सबका साथ-सबका विकास के प्रति कटिबद्ध है। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने और हर सदस्य द्वारा उठाये गए प्रशन का उत्तर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वहीं विधानसभा सत्र (UP Assembly Hungama) शुरू होने से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव यादव को ही निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव को अपने कमरे से बाहर निकलकर जनता के बीच जाने की ज़रूरत है। उन्हें संगठन को गति देने की ज़रूरत है।

Tags:    

Similar News