UP Election 2022 : सपा ने वोटिंग के दौरान की शिकायत, बोले- उन्नाव में पीठासीन अधिकारी BJP को वोट देने के लिए कर रहे हैं मजबूर

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण की वोटिंग जारी है, शुरुआती 3 घंटों में ही समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से 70 शिकायतें की हैं, इनमें से 7 शिकायतें भाषा कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ है, जबकि बाकी शिकायतें ईवीएम खराब होने या वोटिंग से जुड़ी गड़बड़ी की है...

Update: 2022-02-23 06:31 GMT

सपा ने वोटिंग के दौरान की शिकायत, बोले- उन्नाव में पीठासीन अधिकारी BJP को वोट देने के लिए कर रहे हैं मजबूर

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण की वोटिंग जारी है। शुरुआती 3 घंटों में ही समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से 70 शिकायतें की हैं। इनमें से 7 शिकायतें भाषा कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ है, जबकि बाकी शिकायतें ईवीएम खराब होने या वोटिंग से जुड़ी गड़बड़ी की है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने ट्विटर हैंडल से चुनाव आयोग और लोकल पुलिस को टैग करते हुए यह शिकायतें की हैं। कुछ पोस्ट में लोकल पुलिस ने रिप्लाई भी किया है।

सपा ने भाजपा के खिलाफ की शिकायतें

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने जो 7 शिकायतें भाजपा के खिलाफ की हैं। उनमें से एक शिकायत उन्नाव की है। पार्टी का कहना है कि उन्नाव में पुरवा में एक बूथ पर पीठासीन अधिकारी वोटर्स को भाजपा में वोट डालने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्हें उकसा रहे हैं। इस सीट पर भाजपा के मौजूदा विधायक अनिल सिंह मैदान में हैं। उनका सपा के उदय राज यादव से मुकाबला है।

पीलीभीत में बीजेपी कार्यकर्ता दें रहे है धमकी

वहीं समाजवादी पार्टी ने एक और शिकायत मंत्री अजय मिश्र के प्रभाव वाले इलाके लखीमपुर को लेकर की है। सपा ने आरोप लगाया है कि यहां बूथ के पास भाजपा प्रत्याशी का पोस्टर लगा है। तीसरी शिकायत पीलीभीत से जुड़ी हुई है। यहां से वरुण गांधी सांसद है। सपा का कहना है कि यहां सपा के एजेंट्स को भाजपा कार्यकर्ता धमका रहे हैं।

लखीमपुर जिले की शिकायत

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि 'लखीमपुर खीरी जिले के विधानसभा पलिया 137 बूथ संख्या 5 पर बीजेपी कार्यकर्ता ने मतदान स्थल पर पोस्टर लगा रखे हैं, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले।'

सपा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बता दें कि सपा ने जारी किया शिकायत हेल्पलाइन नंबर चौथे चरण की वोटिंग में किसी भी शिकायत के लिए समाजवादी पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोई भी यहां मतदान में बाधा आने की शिकायत कर सकता है। सपा ने कहा कि चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या/अनियमितता आने पर समाजवादी कार्यकर्ता/नेता इन नंबरों पर संपर्क कर सूचित करें।

Tags:    

Similar News