UP Election 2022 : कुलदीप सिंह सेंगर के परिवार को टिकट न देने पर उन्नाव रेपकांड पीड़िता ने सभी नेताओं को कहा धन्यवाद

UP Election 2022 : उन्नाव रेपकांड पीड़िता ने वीडियो में पीड़िता ने कहा है कि 'आपने कुलदीप सिंह सेंगर के परिवार को टिकट न देकर मेरे परिवार का सम्मान किया है। इसलिए मैं आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। पीड़िता ने कहा कि मेरे परिवार और मेरे साथ हुई घटना में आप लोगों ने सहयोग किया...

Update: 2022-01-23 08:26 GMT

उन्नाव रेपकांड पीड़िता ने सभी राजनितिक पार्टियों को जताया आभार

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है| ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दमदार उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है| वहीं उन्नाव रेपकांड पीड़िता ने सभी राजनीतिक पार्टियों को आभार प्रकट करने के लिए अपना एक वीडियो जारी किया है| पीड़िता ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को धन्यवाद दिया है। बता दें कि वीडियो में पीड़िता ने कहा है कि 'आपने कुलदीप सिंह सेंगर के परिवार को टिकट न देकर मेरे परिवार का सम्मान किया है। इसलिए मैं आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। पीड़िता ने कहा कि मेरे परिवार और मेरे साथ हुई घटना में आप लोगों ने सहयोग किया। आप लोगों ने एक महिला की परेशानी को देखा'।

पीड़िता की मां बनी है प्रत्याशी

बता दें कि उन्नाव सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उन्नाव रेपकांड की पीड़िता की मां आशा सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने विधायक पंकज गुप्ता को टिकट दिया है। साथ ही वीडियो में पीड़िता ने सपा और बसपा को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने सदर विधानसभा से कोई प्रत्याशी न खड़ा करके मेरा सर्मथन किया है। आगे पीड़िता ने कहा है कि मेरी तरफ से और मेरे परिवार की तरफ से आप लोगों का ऋणी रहेंगे।

पीड़िता ने बीजेपी पर साधा निशाना

बता दें कि पीड़िता ने 6 दिन पहले भी वीडियो जारी कर भाजपा पर निशाना साधा था। पीड़िता ने कहा था कि 'मेरी मां को कांग्रेस ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए उन्नाव सदर से प्रत्याशी बनाया है। यह बात भाजपा को अच्छी नहीं लगी। इस वजह से गलत तरीके से वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, जिसका कोई अर्थ नहीं है।'

साथ ही पीड़िता ने कहा था कि 'मैं बताना चाहती हूं कि, कुलदीप सिंह सेंगर और सहयोगियों से सांठ-गांठ करके हमारे चाचा और हम लोगों पर फर्जी मुकदमे लगवा दिए। जबकि कुलदीप सेंगर और उनके भाइयों के ऊपर 28 मुकदमे पंजीकृत हैं। उनको भाजपा छिपा रही है।'

भाजपा सरकार ने नहीं मिला न्याय

बता दें कि पीड़िता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि 'मेरा सिर्फ एक ही उद्देश्य है माता जी को चुनाव जिताना और गरीब तबके के लोगों की मदद करना और क्षेत्र का विकास करना। भाजपा पर हमला बोलते हुए पीड़िता ने कहा था, कुलदीप सिंह सेंगर ने जब मेरे साथ रेप किया था तो भाजपा कहां थी। जब मेरे पापा को कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने भाई अतुल सिंह सेंगर से जान से मरवा दिया तो उस समय भाजपा कहां थी। जब कुलदीप सिंह सेंगर ने मेरा एक्सीडेंट करवा दिया था, उस समय भाजपा कहां सो गई थी। मुझे भाजपा सरकार में न्याय नहीं मिला। मेरे साथ अत्याचार हुआ। मेरे चाचा के साथ अत्याचार हुआ। मेरा सिर्फ एक ही उद्देश्य है, जनता की सेवा करना और गरीबों की मदद करना।'

कुलदीप सिंह की बेटी ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्नाव रेप कांड में मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने रेप पीड़िता की मां को कांग्रेस का टिकट दिए जाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर सवाल उठाया था। बता दें कि ऐश्वर्या ने कहा था कि 'लड़की हूं, सच सबके सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं'। साथ ही कहा कि प्रियंका गांधी राजनीति के दृष्टि कोण से आपको अपना उठाया गया कदम एकदम सही लग रहा होगा। मैं राजनीति तो नहीं जानती, पर समाज और नैतिकता का धर्म आपको इसके लिए कभी माफ नहीं करेगा।

Tags:    

Similar News