UPSC Final Results 2021 : UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित, पहले तीन स्थानों पर लड़कियां, श्रुति शर्मा टॉप पर
UPSC Final Results 2021 : भारतीय लोक सेवा आयोग की जारी अंतिम नतीजों के अनुसार, श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान स्थान हासिल किया है। इतिहास की छात्रा श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश की बिजनौर से आती हैं और वे दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज तथा जवाहर लाल यूनिवर्सिटी दोनों की छात्रा रह चुकी हैं...
UPSC Final Results 2021 : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC CSE 2021 Final Result ) की ओर से सिविल सर्विसेस एग्जाम (CSE) 2021 (UPSC Final Results 2021) के फाइनल रिजल्ट की घोषणा आज यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर कर दी गई है। परीक्षा में अंतिम रूप से सफल भागीदारों के नाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
भारतीय लोक सेवा आयोग की जारी अंतिम नतीजों के अनुसार, श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान स्थान हासिल किया है। इतिहास की छात्रा श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश की बिजनौर से आती हैं और वे दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज तथा जवाहर लाल यूनिवर्सिटी दोनों की छात्रा रह चुकी हैं।
इस लिंक पर देख सकते हैं परिणाम
यूपीएससी सिविल सर्विसेस फाइनल रिजल्ट (UPSC Final Results 2021) के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है। जिन्हें अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है, उस सूची को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी होने के बाद देख सकते हैं। इसकी पूरी लिंक यहाँ दी गई है। इस लिंक से देखें सफल उम्मीदवारों की लिस्ट- https://upsconline.nic.in/FR-CSM-21-hindi-300522.pdf
पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा
यूपीएससी 2021 की टॉपर्स लिस्ट में अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497) को दूसरा और गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519) को तीसरा स्थान मिला है। गौर करने की बात ये है कि सिविल सेवा परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर महिला उम्मीदवार सफल हुई हैं।
UPSC Civil Service Final Result 2021 Toppers List (टॉप 10 )
1. श्रुति शर्मा
2. अंकिता अग्रवाल
3. गामिनी सिंगला
4.ऐश्वर्य वर्मा
5 - उत्कर्ष द्विवेदी
6 - यक्ष चौधरी
7. सम्यक एस जैन
8. इशिता राठी
9. प्रीतम कुमार
10. हरकीरत सिंह रंधावा
उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर परीक्षा में सफल होने की बधाई दी है बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि यूपीएसएसी की परीक्षा में श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल, गामिनी सिंगला और एश्वर्य वर्मा को प्रथम चार स्थानों आर आने के लिए हार्दिक बधाई।
Heartiest congratulations to Shruti Sharma, Ankita Agarwal, Gamini Singla, Aishwarya Verma for securing the top 4 positions in Civil Services Examination, 2021. You have done us really proud.(1/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 30, 2022
वहीं, यूपीएससी 2021 की परीक्षा में पहली रैंकिंग लाने वाली श्रुति शर्मा के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह अपने रिएक्शन बता रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है। मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर पाऊंगी। उन्होंने बताया इस परीक्षा में हार्ड वर्क के अलावा संयम रखने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। वहीं, मैं मेरिट लिस्ट में टॉप पर अपना नाम देखकर आश्चर्यचकित हूं।