Uttar Pradesh News : आवारा कुत्तों का आतंक, मूक बधिर बच्ची को नोंचकर किया लहूलुहान, हालत गंभीर
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा के दहतौरा के गांव गगोई गांव की 10 साल की मूकबधिर बच्ची को 10-12 कुत्तों ने हमला बोलकर लहूलुहान कर दिया...
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा के दहतौरा के गांव गगोई गांव की 10 साल की मूकबधिर बच्ची को 10-12 कुत्तों ने हमला बोलकर लहूलुहान कर दिया। 10 मिनट तक कुत्ते बच्ची को नोंचते-काटते रहे। आसपास के लोगों ने कुत्तों को जैसे-तैसे भगाया। परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चार घंटे तक बच्ची का ऑपरेशन चला और 36 टांके लगाने पड़े हैं। अभी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
10-12 कुत्तों ने घेरकर बोला बच्ची पर हमला
दहतौरा के गगोई गांव निवासी धर्म सिंह ने बताया कि 10 साल की बेटी गुंजन सुबह करीब पांच बजे घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद वह कुत्तों के पीछे-पीछे चली गई। जहां 10-12 कुत्तों ने उसे घेरकर हमला बोल दिया। इस कारण कुत्ते उसे 20 मीटर तक घसीटकर ले गए। बच्ची बोल नहीं पाती है, जिस कारण वह चिल्ला नहीं पाई। इसी बीच वहां से गुजर रहे पड़ोसी ने बच्ची को कुत्तों से काटते देखा तो शोर मचा दिया। अन्य पड़ोसी आए और कुत्तों को डंडों से बमुश्किल भगाया।
बच्ची की हालत बनी हुई है गंभीर
बच्ची बेहोश हो गई और खून से लथपथ थी। तत्काल बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इसकी हालत देख चिकित्सक भी भयभीत हो गए। तत्काल प्रमुख अधीक्षक ने सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, एनेस्थीसियन की टीम बनाई और बच्ची को ऑपरेशन थिएटर लेकर गए। यहां करीब चार घंटे तक बच्ची का ऑपरेशन चला। अभी बच्ची की हालत गंभीर है और आईसीयू में है।
बच्ची की शरीर पर 26 जख्म
प्रमुख अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि पैर से सिर तक कुत्तों ने काट खाया है। पेट, छाती, हाथ-पैर, सिर, गर्दन यहां तक कि जांघ और गुप्तांग से भी मांस नोंच लिया है। पूरे शरीर पर 26 जख्म मिले हैं। सबसे ज्यादा 19 जख्म कमर से नीचे के हिस्से पर हैं। तीन इंच तक के जख्म हैं। बच्ची के 36 टांके भी लगाने पड़े हैं।
बच्ची को चढ़ाया गया एक यूनिट खून
मुख्य अधीक्षक डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि बच्ची के एआरवी लगाने के साथ रक्त की एक यूनिट चढ़ा दी है। संक्रमण से बचाने के लिए रैबीफ्लू इंजेक्शन भी लगाए गए हैं, इस इंजेक्शन की कीमत दो हजार रुपये है। इसे शासन उपलब्ध नहीं कराता, लेकिन बच्ची की हालत देख इसे अतिरिक्त फंड से खरीदा गया है।