Kanpur News: कानपुर में पकड़े गये 4 बांग्लादेशी नागरिक बढ़ा सकते हैं सपा MLA इरफान सोलंकी की मुश्किल, जानिए क्यों?

Kanpur News: यूपी के कानपुर में चार बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी का इनपुट मिल रहा है। गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से पुलिस (Kanpur Police) को दो-दो पासपोर्ट और कुछ आधार कार्ड मिले हैं...

Update: 2022-12-11 12:39 GMT

Kanpur News: कानपुर में पकड़े गये 4 बांग्लादेशी नागरिक बढ़ा सकते हैं सपा MLA इरफान सोलंकी की मुश्किल, जानिए क्यों?

Kanpur News: यूपी के कानपुर में चार बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी का इनपुट मिल रहा है। गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से पुलिस (Kanpur Police) को दो-दो पासपोर्ट और कुछ आधार कार्ड मिले हैं। साथ ही इनके पास से कई देशों की करेंसी भी बरामद होनी बताई जा रही है। सभी अवैध नागरिकों की गिरफ्तारी कानपुर के मूलगंज थानाक्षेत्र से की गई है। 

पुलिस के मुताबिक ये सभी नागरिक पाकिस्तान, मलेशिया और नेपाल आदि देशों की कई बार यात्रा कर चुके हैं। सामने यह भी आ रहा है कि हिरासत में लिए गये चारों बांग्लादेशी नागरिकों को सपा विधायक इरफान सोलंकी और स्थानीय पार्षद ने कैरेक्टर सर्टिफिकेट दिया था। पुलिस ने आज रविवार 11 दिसंबर की शाम को इन सभी चारों बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी की है। 

बताया जा रहा है कि इन नागरिकों के पास से जो पासपोर्ट बरामद किये गये हैं उसके लिए समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी और सपा पार्षद मन्नू रहमान ने अपने लेटरपैड पर भारतीय होने का प्रमाणपत्र जारी किया था। पुलिस अभी आगे की छानबीन कर रही है। 

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और पार्षद मन्नू रहमान ने इन लोगों को भारतीय होने का प्रमाण पत्र जारी किया था। संभव है कि ये विदेशी नागरिक जासूसी में शामिल हों। 

कानपुर पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

बता दें कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विधायक (Mla) इरफान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने की पुलिस ने घर जलाने के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट और 16 गवाहों को आधार बनाया है। विधायक के जेल जाते ही गवाह खुलकर सामने आये थे। अब धोखाधड़ी मामले में भी पुलिस चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा पुलिस इरफान से पूछताछ करने कानपुर जिला कारागार भी जाएगी। 

Tags:    

Similar News