Ajay Mishra on Rakesh Tikait: 'केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बिगड़े बोल - राकेश टिकैत को बताया दो कौड़ी आदमी और गाड़ी के नीचे आने वाला...'

Ajay Mishra on Rakesh Tikait: लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में फजीहत झेल रहे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) ने एक बार फिर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया है।

Update: 2022-08-23 09:13 GMT

Ajay Mishra on Rakesh Tikait: 'केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बिगड़े बोल - राकेश टिकैत को बताया दो कौड़ी आदमी और गाड़ी के नीचे आने वाला...'

Ajay Mishra on Rakesh Tikait: लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में फजीहत झेल रहे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) ने एक बार फिर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया है। बीते दिनों लखीमपुर खीरी में भाकियू नेताओं की तीन दिन पंचायत चली। जिसमे देश भर के किसानों ने भाग लिया था। जिसमें किसान नेताओं ने समस्याओ के साथ केंद्रीय गृहराज्यमंत्री को हटाये जाने की मांग की थी।

लखीमपुर खीरी में समर्थकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का वीडियो वायरल है। जिसमें वह राकेश टिकैत के बारे में बोल रहे हैं। लखीमपुर में बीते तीन दिन तक संयुक्त किसान मोर्चा के सम्मेलन के दौरान अजट मिश्रा टेनी को पद के हटाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया है।

भाजपा सांसद केन्द्र सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत के बारे में कहा है कि टिकैत दो कौड़ी का आदमी है। टेनी बीते दिनों लखीमपुर खीरी में किसानों के धरने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

उन्होने कहा कि आप लोग अपना काम करते रहिए। क्षेत्र में विकास के काम को देखिए और कराइए। किसान नेताओं का काम है, बात करना। आप लोग तो जानते हो कि लोग बोलते रहते हैं और काम करने वाले अपना काम करते रहते हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिशाल देते हुए कहाकि मान लीजिए गाड़ी से लखनऊ जा रहे हैं, गाड़ी की तेज रफ्तार है। इसी दौरान कुत्ते भोंकने लगते हैं। कई बार पीछे लग जाते हैं। यह तो उनका स्वाभाव है, आप उनको बदल नहीं सकते हैं। हमारा लोगों का ऐसा स्वाभाव नहीं है, जो चीज जब सामने आती है तो मैं सभी का पूरा जवाब देता हूं। इस दौरान टेनी ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि जिसका जो व्यवहार होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है। टेनी ने कहा कि फिर चाहे जितने राकेश टिकैत-विकैत जितने आएं, मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, दो कौड़ी का आदमी है। दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इसके साथ ही अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है, इसलिए मैं ऐसे लोगों को जवाब भी नहीं देता हूं।  

Tags:    

Similar News