Bahraich News:ट्रैफिक दरोगा का पारा चढ़ा तो बहराइच में मेढ़क की चाल चलने को मजबूर हुए होमगार्ड के जवान, वीडियो वायरल

Bahraich News: यूपी के बहराइच जिले में ट्रैफिक दारोगा का पारा चढ़ा तो होमगार्ड जवानों को मेढ़क परेड की सजा सुना दी। इनका कसूर था कि कुछ देर से पहुचे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो यूपी के बहराइच जिले का बताया जा रहा है।;

Update: 2022-07-28 13:48 GMT
Bahraich News:ट्रैफिक दरोगा का पारा चढ़ा तो बहराइच में मेढ़क की चाल चलने को मजबूर हुए होमगार्ड के जवान, वीडियो वायरल

Bahraich News:ट्रैफिक दरोगा का पारा चढ़ा तो बहराइच में मेढ़क की चाल चलने को मजबूर हुए होमगार्ड के जवान, वीडियो वायरल

  • whatsapp icon

Bahraich News: यूपी के बहराइच जिले में ट्रैफिक दारोगा का पारा चढ़ा तो होमगार्ड जवानों को मेढ़क परेड की सजा सुना दी। इनका कसूर था कि कुछ देर से पहुचे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो यूपी के बहराइच जिले का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक शहर में यातायात ड्यूटी में कुछ होमगार्ड और पीआरडी जवान को ड्यूटी पर लगाया गया था। इसको लेकर इन्हें समय पर यातायात कार्यालय पहुंचना था, लेकिन लगभग पांच मिनट की देरी हो गई। इस पर दरोगा शशिकांत नाराज हो गए। उन्होंने देर से पहुंचे होमगार्ड व पीआरडी कर्मी से परिसर में मेढक परेड कराई। इसकी जानकारी अन्य होमगार्ड को हुई, तो आक्रोश फैल गया।

एक व्हाट्सएप ग्रुप पर यातायात दरोगा कौल की ओर से आए दिन होमगार्ड से बदजुवानी किए जाने के बाद इस मेढक परेड को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। आज गुरुवार दोपहर को जब मेढक परेड का वीडियो वायरल हुआ, तो यातायात दरोगा की ओर से बताया गया कि यातायात ड्यूटी में जो होमगार्ड लगाए गए हैं। उन्हें चुस्त- दुरुस्त रखने को परेड कराई गई थी। हालांकि जब इस सम्बन्ध में कुछ होमगार्ड व उनकी एशोसियेशन के पदाधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली गई, तो उन लोगों ने अनभिज्ञता जताई।

एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बताया, ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। परेड पुलिस व सुरक्षा से जुड़े संगठनों का आवश्यक हिस्सा है। परेड कराया जाना गलत कार्य नहीं है। इससे यातायात संचालन या अन्य सुरक्षा ड्यूटी में लगे कर्मी शारारिक रूप से फिट रहेंगे

Tags:    

Similar News