Kanpur News: बिकरू एनकाउंटर में शामिल था थाने में सल्फास खाने वाला दरोगा, महिला सिपाही की ब्लैकमेलिंग ने ली जान
Kanpur News: इस बीच महिला सिपाही के लटकों-झटकों का एक कथित वीडियो शहर के व्हाट्सएप्प ग्रुपों पर वायरल हो रहा है। दावा है कि वीडियो में फिल्मी धुन पर कार के भीतर ठुमक रही बला वही महिला सिपाही है जिसके चक्कर में उलझकर दरोगा अनूप सिंह दुनिया छोड़ गया..
Kanpur News: बिकरू एनकाउंटर में शामिल था थाने में सल्फास खाने वाला दरोगा, महिला सिपाही की ब्लैकमेलिंग ने ली जान
Kanpur News: कानपुर में सल्फास खाकर जान देने वाले 33 वर्षीय दरोगा अनूप सिंह की रिजेंसी में मौत के बाद पुलिस पड़ताल में जुटी है। सूत्रों संबंधों की गांठें उधेड़ी जा रही हैं। बहरहाल कल सोमवार को दरोगा के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है और किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।
इस बीच महिला सिपाही के लटकों-झटकों का एक कथित वीडियो शहर के व्हाट्सएप्प ग्रुपों पर वायरल हो रहा है। दावा है कि वीडियो में फिल्मी धुन पर कार के भीतर ठुमक रही बला वही महिला सिपाही है जिसके चक्कर में उलझकर दरोगा अनूप सिंह दुनिया छोड़ गया। अनूप सिंह की पीएम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि जहर खाने से हुई है।
महिला सिपाही करती थी ब्लैकमेल
SP तेज स्वरूप के मुताबिक, 'शुरूआती जांच में सामने आया है कि फजलगंज में तैनात एक महिला सिपाही से दरोगा का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मृतक दरोगा अनूप सिंह के परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला सिपाही अनूप सिंह को ब्लैकमेल किया करती थी। इसी बात से आजिज आकर अनूप सिंह ने जानलेवा कदम उठाया।
सवालों के घेरे में थानेदार
एसपी आउटर ने बताया कि जिस महिला सिपाही पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लग रहा है, उस समेत तीन महिला सिपाहियों को घटना के बाद से छुट्टी पर भेज दिया गया। दावा किया गया कि तीनों की छुट्टी के प्रार्थना पत्र पर एक ही हैंडराइटिंग है।
इतना ही नहीं SP आउटर ने ये भी दावा किया कि, छुट्टी बैकडेट में दी गई। उन्होने थानेदार देवेंद्र दुबे की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये हैं। हालांकि थानेदार सभी आरोपों को निराधार बता रहे हैं। उनका कहना है कि छुट्टी के लिए घटना से पहले ही आवेदन किया गया था। उसी आधार पर छुट्टी दी गई।
बिकरू एनकाउंटर में घायल हुआ था अनूप
दरोगा अनूप कुमार की कानपुर में भी तैनाती रही है। बिकरू कांड में दरोगा अनूप कुमार सिंह एनकाउंटर के दैरान घायल हुआ था। इसके अलावा शहर में हुये CAA के विरोध में भी अनूप सिंह ने मोर्चा लिया था। मूलरूप से जालौन निवासी अनूप सिंह 2015 बैच का दरोगा था। थाना भिधनू में तैनाती के दौरान 14 सितंबर को दो किशोरों को पीटने के मामले में वह निलंबित हुआ था।
ACP स्वरूपनगर वृजनारायण सिंह ने बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे अनूप की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ से मौत की पुष्टि हुई है। सीओ सृष्टि सिंह मामले की जांच कर रही हैं। जांच पूरी होने के बाद मामले में कार्रवाई की बात कही जा रही है।
वहीं, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का इस पूरे मामले पर कहना है कि, अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई होगी।