Ghaziabad News: गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा गाजियाबाद, योगी-राज में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटे 25 लाख रुपये, देखें वीडियो

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट की घटना सामने आई है. मामला मसूरी थाना क्षेत्र का है. यहां पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रुपये लूट लिए गए.

Update: 2022-03-28 10:39 GMT

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट की घटना सामने आई है. मामला मसूरी थाना क्षेत्र का है. यहां पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रुपये लूट लिए गए. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मी ये रकम बैंक में जमा करवाने जा रहे थे. तभी तीन बदमाशों ने उनसे ये रकम लूट ली. फिलहाल पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है. और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गाजियाबाद में लूट की वारदात लगातार बढ़ रही हैं.

हाल ही में आरडीसी इलाके में बदमाशों ने एक गोल्ड फाइनेंस करने वाली कंपनी में घुसकर करीब 10 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. जिसमें साढे़ पांच लाख से ज्यादा का सोना और साढे़ चार लाख से ज्यादा का कैश शामिल है. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार दो बदमाश बेखौफ तरीके से दुकान के अंदर आते हैं और दुकान में मौजूद कर्मचारियों को हथियारों के बल पर अलमारी की चाबी छीन लेते हैं. अलमारी में रखे चार लाख अस्सी हजार कैश और पांच लाख अस्सी हजार का सोना भी बदमाश लूट कर ले गए.

उससे पहले मुजफ्फरनगर में बाइक सवार 3 बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर फल व्यापारी सुहैल से 6 लाख लूट लिए. पीड़ित फल व्यापारी सुहैल अपनी स्कूटी से घर से 6 लाख रुपये लेकर खतौली फल मंडी में जा रहा था. इसी बीच रहमत नगर मोहल्ले में स्थित फव्वारा चौक पर एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने फल व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर लूट लिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस को लूट की इस वारदात का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Tags:    

Similar News