YouTube Channels Block: सरकार का बड़ा एक्शन, 10 यूट्यूब चैनल पर लगा बैन, देखिये लिस्ट

YouTube Channels Block: भारत सरकार (Indian government) ने एक बार फिर कुछ यूट्यूब चैनल्स (YouTube channels Block) और वीडियो (Video) को बंद कर दिया है। इन चैनल और वीडियो पर झूठी खबरे फैलाने पर आईबी मंत्रालय ने कार्रवाई की है।

Update: 2022-09-26 15:49 GMT

YouTube Channels Block: सरकार का बड़ा एक्शन, 10 यूट्यूब चैनल पर लगा बैन, देखिये लिस्ट

YouTube Channels Block: भारत सरकार (Indian government) ने एक बार फिर कुछ यूट्यूब चैनल्स (YouTube channels Block) और वीडियो (Video) को बंद कर दिया है। इन चैनल और वीडियो पर झूठी खबरे फैलाने पर आईबी मंत्रालय ने कार्रवाई की है। इससे पहले भी सरकार ने देश की सुरक्षा, विदेशी संबंधों और आम जन के बीच झूठी सूचना फैलाने वाले चैनल्स पर कार्रवाई की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनल्स और 45 यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक कर दिया है। मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि इस तरह के वीडियो देश में सांप्रदायिक हिंसा और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने का पता चला है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर करते हुए बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से 10 यूट्यूब चैनलों को देश के खिलाफ जहर उगलने, झूठी खबरों का प्रसार करने के चलते प्रतिबंध लगा कर उन्हें सस्पेंड कर दिया है। ऐसे में राष्ट्रहित में फैसला लेते हुए ये काम किया है और आगे भी करेंगे।

खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर आईबी मंत्रालय के निर्देश पर 10 चैनलों के 45 यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक कर दिया है। इतना ही नहीं इन ब्लॉक किए वीडियों के दर्शकों की संख्या 1 करोड़ 30 लाख थी। सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने कुछ वीडियो का इस्तेमाल अग्निपथ योजना, भारतीय सशस्त्र बलों, देश की राष्ट्रीय सुरक्ष, कश्मीर के मुद्दे से संबंधित मामलों का प्रचार प्रसार किया जा रहा था। जो देश की सुरक्षा के लिए घातक था। 

Tags:    

Similar News