Pilibhit News: पीलीभीत में योगी के आगमन से पहले थू-थू दिवस मनाने जा रहे सपा जिलाध्यक्ष समेत एक दर्जन सपाई गिरफ्तार

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद पीलीभीत (Pilibhit) में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर थू-थू दिवस मनाने के ऐलान के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिला कार्यालय पर छापा मारकर जिलाध्यक्ष सहित एक दर्जन सपाइयों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।

Update: 2021-12-30 05:40 GMT

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद पीलीभीत (Pilibhit) में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर थू-थू दिवस मनाने के ऐलान के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिला कार्यालय पर छापा मारकर जिलाध्यक्ष सहित एक दर्जन सपाइयों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। उनको पुलिस लाइन ले जाया गया है।

पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमराज वर्मा व उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण वर्मा को भी उनके गृह ग्राम टाह पौटा (पीलीभीत) से हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाया गया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपराहन 2:55 बजे पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय जनता पार्टी जन विश्वास यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनके आगमन के मद्देनजर जनपद में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सुबह 9:00 बजे पार्टी की जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा आ गए और सोशल मीडिया पर अपनी कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं का इंतजार करने की फोटो वायरल की। साथ ही कार्यकर्ताओं से कार्यालय पर पहुंचने का आह्वान किया। सपाइयों की मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध प्रदर्शन की तैयारियों की भनक लगते ही शहर कोतवाली हरीश वर्धन सिंह दल बल के साथ समाजवादी पार्टी के नकटादाना चौराहा स्थित जिला कार्यालय पर पहुंच गए और सपा के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा व जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्र कट्टर, बालक राम सागर, प्रांतीय नेता रिंकू पांडे, छात्र सभा जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष संजय खान, इमदाद हुसैन खान व लियाकत भाई सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इन गिरफ्तार सपाइयों को पुलिस लाइन ले जाया गया है। इसके बाद पुनः पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर छापा मारा। मौके पर कार्यालय में मौजूद मिले सपा जिला महासचिव यूसुफ कादरी को उनकी टीम के साथ हिरासत में लेकर सुनगढ़ी थाना ले जाया गया। उनके साथ में सपा जिला सचिव धर्मेंद्र गौतम, सुरेश वर्मा, अनिकेत यादव, आरिफ मंसूरी, बृज किशोर भारती, सैय्यद असद अली, रितेश वर्मा, कमर अंसारी, रईस अहमद आदि भी पकड़े गए। पुलिस की धरपकड़ जारी है।


सपा की थू-थू दिवस मनाने की थी तैयारी

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर बुधवार एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से कहा गया कि पांच साल योगी सरकार ने जनता की कोई सुध नही ली, विशेषकर जनपद पीलीभीत में जनहित के विभिन्न मुद्दों को लेकर स्थानीय विधायक से लेकर योगी सरकार चुप रही। कोरोनाकाल में जब घर-घर कोहराम मचा हुआ था, जनता बेबसी से बीमारी को झेल रही थी। लाकडाउन के कारण रोज कमाने खाने वालों के साथ-साथ आम लोगों के रोजगार-धंधे चैपट हो गए थे, तब भी सरकार ने जनता को बीमारी और मौतों के बीच अकेला छोड़ दिया था। प्रदेश में अखिलेश सरकार के कार्यकाल में विभिन्न योजनायें जैसे लखनऊ सहित अन्य महानगरों में मेट्रो रेल इत्यादि शुरू की गयीं, जिनका श्रेय झूठे तौर पर भाजपा ले रही है, जनपद में नौगवां रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण भी सपा सरकार की देन है। इस गैरजिम्मेदार सरकार के मुख्यमन्त्री के तौर पर पीलीभीत आगमन पर करोड़ों रूपये की फिजूलखर्ची से जनता में भारी नाराजगी है, भाजपा सरकार ने अपनी झूठी शान दिखाने में अरबों रूपये खर्च कर दिए हैं परंतु चिकित्सीय सेवा/सुविधाओं हेतु कोई विस्तार नहीं किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा गुरुवार को रूट डयवर्जन के नाम पर जनता के आवागमन को भी बाधित किया रहा है, जोकि मौलिक अधिकारों का हनन है। यह निर्णय लिया गया कि 30 दिसंबर को सपा पीलीभीत में थू-थू दिवस मनाएगी।

इस बैठक में सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, जिला महासचिव यूसुफ कादरी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव इमदाद हुसैन खां, जौहर अब्बास, सांस्कृतिक सभा जिलाध्यक्ष दिनेश यादव एडवोकेट, सछास जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी, जिला प्रवक्ता व पूर्व डीजीसी अपराध अमित पाठक एडवोकेट सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष इम्तियाज अल्वी, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, वाजिद फरीदी, सुरेश वर्मा, अकबर अहमद अंसारी, हिमांशु यादव, हैदर जाफरी, मंजीत सिंह, नन्हे चैधरी, अभिषेक गंगवार, असद अली, रूपलाल महतिया, राशिद अंसारी, अब्दुल मदार अंसारी, राम प्रकाश, उदित कुमार, आरिश मलिक, अजहर सलमानी सहित काफी संख्या में सपा नेता उपस्थित रहे थे।

Tags:    

Similar News