Pilibhit News: हरिद्वार नेशनल हाईवे पर सवारी उतार रहे टेंपो को ट्रक ने मारी टक्कर, बालक की मौत, चार घायल

Pilibhit Accident News: पीलीभीत - हरिद्वार नेशनल हाईवे ( National Highway) पर ग्राम सरदार नगर (Sardar Nagar) में शाम 5:45 बजे सड़क किनारे खड़े टैंपू में एक तेज रफ्तार ओवरलोड (Overload) रेता बजरी से भरे ट्रक ने उस समय टक्कर मार दी

Update: 2022-03-27 16:56 GMT

Pilibhit News: हरिद्वार नेशनल हाईवे पर सवारी उतार रहे टेंपो को ट्रक ने मारी टक्कर, बालक की मौत, चार घायल

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit Accident News: पीलीभीत - हरिद्वार नेशनल हाईवे ( National Highway) पर ग्राम सरदार नगर (Sardar Nagar) में शाम 5:45 बजे सड़क किनारे खड़े टैंपू में एक तेज रफ्तार ओवरलोड (Overload) रेता बजरी से भरे ट्रक ने उस समय टक्कर मार दी, जब टेंपो चालक टैंपू में सवार सवारियों को चढ़ा-उतार रहा था। ओवरलोड ट्रक के द्वारा इस भीषण टक्कर से टेंपो खाई में पलट गया। टैंपू में बैठी हुई सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि नाजिर (12) वर्षीय के ऊपर से ट्रक उतर जाने के कारण मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी (DSP) (सदर) लल्लन सिंह व कोतवाली जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रभास चंद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद इलाज के लिए भेजा।


टैंपू में सवार सलमा पत्नी मोहम्मद फारुख, तरन्नुम पुत्री मोहम्मद फारूक निवासी ग्राम चका चौडेरा थाना बहेड़ी जनपद बरेली मामूली रूप से घायल हुई हैं, जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। नजमा पत्नी सगीर (45), गोलू पुत्र सुंदरलाल (6) को जिला अस्पताल ट्रीटमेंट के लिए रेफर किया गया है। जहानाबाद पुलिस ने मृतक नाजिर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतक नाजिर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

मृतक के परिजन मोहम्मद फारूक ने बताया कि सलमा, तरन्नुम और नाजिर ग्राम चका चौडेरा से चलकर अमरिया से टैंपू में सवार होकर कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम एमी में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे। सरदार नगर के पास में यह दुखद हादसा हो गया है।

ओवरलोडिंग रोकने को चलेगा अभियान

प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद प्रभास चंद ने बताया कि मुकदमा कायम कर कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में चलाई जा रही अवैध ट्रैक्टर ट्राली एवं ओवरलोड गाड़ियों के लिए विशेष अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि सभी गाड़ी चालक पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए गाड़ियों में ओवरलोडिंग ना करें।

Tags:    

Similar News