Pratapgarh News, Pratapgarh samachar: कुंडा के बाहुबली विधायक के पिता उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठे- मुहर्रम का गेट हटाने की मांग

Pratapgarh News, Pratapgarh samachar: यूपी में प्रतापगढ़ जिले के बाहुबली कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने शेखपुर आंशिक में मोहर्रम का गेट हटाये जाने की मांग को लेकर समर्थकों के साथ बुधवार को धरना दिया।

Update: 2022-08-03 12:48 GMT

Pratapgarh News, Pratapgarh samachar: कुंडा के बाहुबली विधायक के पिता उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठे- मुहर्रम का गेट हटाने की मांग

Pratapgarh News, Pratapgarh samachar: यूपी में प्रतापगढ़ जिले के बाहुबली कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने शेखपुर आंशिक में मोहर्रम का गेट हटाये जाने की मांग को लेकर समर्थकों के साथ बुधवार को धरना दिया। उन्होंने मोहर्रम का गेट न हटवाये जाने तक धरना देने की बात कही है।

गौरतलब हो कि रघुराज प्रताप सिंह प्रतापगढ़ जिले में कुंडा के विधायक हैं। कुंडा क्षेत्र के शेखपुर आशिक इलाके में मोहर्रम का गेट लगाया गया था। इसे लेकर राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने दो दिन पहले ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गेट हटाए जाने की मांग की थी। उन्होंने मोहर्रम का गेट न

हटाये जाने पर धरना देने की चेतावनी दी थी।

कुंडा तहसील परिसर में धरने पर बैठे उदय प्रताप सिंह ने स्‍थानीय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए एसडीएम कोर्ट एवं सीओ कार्यालय के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि जब तक शेखपुर में मोहर्रम का गेट नहीं हटाया जाएगा तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।

प्रशासनिक अधिकारी समझाने पहुंचे

बुधवार दोपहर जैसे ही उदय प्रताप सिंह के धरना में बैठने की जानकारी एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी और सीओ कुंडा अजीत सिंह को हुई उनके पास पहुंचे और बातचीत करने के बाद उनकी मांगों को जिलाधिकारी तक पहुंचाने की बात कही।

Full View

मोहर्रम का गेट नहीं हटने तक देंगे धरना

उदय प्रताप सिंह का कहना है कि जब तक शेखपुर आशिक में लगे मोहर्रम का गेट नहीं हटाया जाएगा, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। इसकी जानकारी समर्थकों को हुई तहसील में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Tags:    

Similar News