सुझाव या मजाक : हादसे रोकने के लिए गाय व भैंसों के कानों को पेंट कराएगा IRC, सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक

Lucknow News: बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर सड़क सुरक्षा और आईआरसी कोड को धरातल पर लाने के लिए अहम सुक्षाव दिये। रात के अंधेरे में मवेशियों के कारण होने वाले वाहन हादसों को रोकने के लिए गाय भैंसों के कानो को पेंट करने का भी सुक्षाव आया...

Update: 2022-10-12 03:43 GMT

हादसे रोकने के लिए गाय व भैंसों के कानो को पेंट कराएगा IRC, सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक

Lucknow News : भारतीय रोड कांग्रेस यानी IRC परिषद की 224वीं बैठक में काउंसिल सदस्यों ने बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर सड़क सुरक्षा और आईआरसी कोड को धरातल पर लाने के लिए अहम सुक्षाव दिये। रात के अंधेरे में मवेशियों के कारण होने वाले वाहन हादसों को रोकने के लिए गाय भैंसों के कानो को पेंट करने का भी सुक्षाव आया। 

बताते चलें कि आवारा पशुओं के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती रहती हैं। अभी हाल ही में भैंसों और गायों ने रेलवे लाईन तक जाकर नई वंदे भारत तक को डैमेज कर दिया। इससे पहले सैकड़ों हादसों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रोड कांग्रेस ने बैठक बुलाई थी। जिसमें गाय व भैंसों के कानों को पेंट करने का सुक्षाव रखा गया।  

गाय व भैंसों के कानो को पेंट करने के बाद IRC मानकर चल रहा है कि भारी वाहनों को दिक्कत नहीं हेगी। बैठक में सड़क हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा के लिहाज से हरसंभव उपाय किये जाने पर जोर दिया गया। लेकिन आवारा कुत्तों व अन्य जानवरों से होने वाले हादसों पर IRC ने ध्यान नहीं दिया। उनके कानों को भी कोई रंग दिया जाना चाहिए।

काउंसिल के नव निर्वाचित अध्यक्ष एसबी वासवा ने कहा कि, आईआरसी कोड को वर्तमान परिस्थितियों में व्यवहारिक और आसान किया जा रहा है, ताकि फील्ड इंजीनियर हाईवे निर्माण में इनके मानकों को सहजता से लागू कर सकें। भारतीय रोड कांग्रेस परिषद के चुने गये नए पदाधिकारियों और काउंसिल सदस्यों की पहली बैठक मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई।

काउंसिल सदस्यों ने हाईवे पर होने वाले हादसों को लेकर चिंता जताई। साथ ही उन्हें रोकने के कुछ प्रभावी सुझाव भी दिये। यह भी कहा गया कि ओवरलोडेड ट्रकों और बेतहाशा सवारियों को ढ़ोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली के संचालन पर स्थानीय पुलिस और परिवहन विभाग को भी अंकुश लगाना होगा। वहीं, कहा गया कि सड़क निर्माण की खामी लोक निर्माण विभाग दूर करेगा।  

Tags:    

Similar News