योगी आदित्यनाथ ने ठाकुर होने पर जताया गर्व, कहा- 'इस जाति में भगवान भी बार-बार पैदा होते हैं-' Viral Video
Yogi Adityanath: क्षत्रिय' होने का गर्व देखिए। भगवान की भी जाति बताते हुए गर्व देखिए। इसीलिए इसने यूपी में हर जगह 'ठाकुरवाद' चलाया। यही इस मुल्क की त्रासदी है...
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का एक बयान वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उनके मुताबिक भगवान भी उनकी जाति के हैं। और वह स्वयं बार बार क्षत्रिय धर्म में जन्म लेते हैं। सीएम योगी के मुताबिक क्षत्रिय धर्म में पैदा होना ही गर्व की बात है।
दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में योगी को जात-पात पर बोलते हुए सुना जा रहा है। महिला रिपोर्टर द्वारा लिए जा रहे साक्षात्कार के दौरान जब रिपोर्टर ने पूछा कि उनपर आरोप लगता है कि वह वर्ग विशोष की राजनीति करते हैं, जिसके जवाब में योगी ने कहा कि इसमें कोई गलत बात थोड़ी है। क्षत्रिय धर्म में पैदा होना ही अपने आप में गर्व की बात है।
वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'कहा जा रहा है कि ये आदित्यनाथ का unedited इंटरव्यू है। मुख्यमंत्री तो जात पाँत से ऊपर कोई भी आज तक नहीं उठ पाए। पर हमने तो सुना था कि साधु संत, योगी महात्मा की कोई जाति नहीं होती फिर ये कैसे महंत महाराज योगी हैं, जो खुलेआम अपनी जाति पर स्वाभिमान कर रहे हैं।'
डॉ. लक्ष्मण यादन ने योगी का यह वीडियो शेयर कर लिखा है, 'यह शख़्स ख़ुद को 'योगी' कहता है, मगर अपनी जाति नहीं छोड़ सका, फिर कैसा योगी? 'क्षत्रिय' होने का गर्व देखिए। भगवान की भी जाति बताते हुए गर्व देखिए। इसीलिए इसने यूपी में हर जगह 'ठाकुरवाद' चलाया। मगर जातिवादी केवल दलित, पिछड़े, आदिवासियों ही कहे जाएंगे। सवर्ण जातिवाद प्रगतिशील होता है न। यही इस मुल्क की त्रासदी है।'