Vande Bharat Accident: गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस मवेशी से टकराई, 2 महीने में चौथी घटना
Vande Bharat Accident: वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन से मवेशियों के टकराने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है।
Vande Bharat Accident: वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन से मवेशियों के टकराने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है। गुजरात में उदवाड़ा और वापी (Udvada and Vapi) स्टेशनों के बीच गुरुवार शाम मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Mumbai-Gandhinagar Vande Bharat Superfast Express) से एक मवेशी टकरा गया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर से ट्रेन के फ्रंट पैनल को मामूली नुकसान पहुंचा है। इस रूट पर यह ट्रेन दो महीना पहले शुरू हुई थी। इसके बाद इस रूट पर सेमी-हाई स्पीड ट्रेन से मवेशी के टकराने की यह चौथी घटना है।
पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर (Sumit Thakur) ने कहा कि घटना उदवाड़ा और वापी के बीच क्रासिंग गेट नंबर 87 के पास गुरुवार को शाम करीब 6.23 बजे हुई। कुछ देर रुकने के बाद शाम 6.35 बजे ट्रेन दोबारा रवाना हो गई। हालांकि हादसे के बाद यात्रियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ जानवरों के टकराने का ये कोई पहला मामला नहीं है। वंदे भारत इससे पहले भी तीन बार हादसे का शिकार हो चुकी है। इससे पहले बंदे भारत 29 अक्टूबर को अतुल रेलवे स्टेशन के पास सुबह 8 बजे बैल के टकरा गई थी। वहीं 6 अक्टूबर को भी भारत की हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत सुबह 11.18 बजे हादसे का शिकार हो गई थी। ट्रेन गैरतपुर और वटवा (Gairatpur and Vatva) स्टेशन के नजदीक भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। ये ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद जा रही थी। इसमें टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के अगले हिस्से को काफी नुकसान हुआ था।
वंदे भारत एक्सप्रेस 7 अक्टूबर को फिर हादसे का शिकार हो गई थी। ये हादसा ट्रैक पर मवेशियों के झुंड के आने की वजह से हुआ। हादसा मुंबई से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर आणंद के करीब दोपहर 3.48 बजे हुआ था।