Varun Gandhi On BJP : 'सरकारी नौकरियों में धांधली से टूट रहा लाखों युवाओं का मनोबल', दरोगा भर्ती को लेकर वरुण गांधी का BJP पर हमला
Varun Gandhi On BJP : वरुण गांधी ने एक तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि 'जिस पद की आकांक्षा में छात्र खून पसीना एक कर देते है, परिजन अपना सर्वस्व समर्पित कर देते हैं, उसकी यूं खुलेआम बोली लगते देख लाखों मेहनतकश युवाओं का मनोबल टूट रहा है...
Varun Gandhi On BJP : दरोगा भर्ती (UPSI) में धांधली के मामले का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) से भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने आज बुधवार ( 25 मई ) को ट्वीट किया। वरुण गांधी (Varun Gandhi On BJP) ने अपने ट्वीट के साथ पोस्टर हाथ में लेकर खड़े एक युवा के तस्वीर को साझा किया है। पोस्टर में जिम्मेदारों पर तीखा वार है।
वरुण गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला
बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि 'जिस पद की आकांक्षा में छात्र खून पसीना एक कर देते है, परिजन अपना सर्वस्व समर्पित कर देते हैं, उसकी यूं खुलेआम बोली लगते देख लाखों मेहनतकश युवाओं का मनोबल टूट रहा है। UPSI 2021 भर्ती में धांधली हुई है, पकड़े गए दर्जनों लोग इसके गवाह हैं। न्याय की गुहार में मैं आप सभी के साथ हूं।
दोषियों को मिलना चाहिए दंड
बता दें कि वरुण गांधी (Varun Gandhi On BJP) ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि 'ऐसी धांधलियों से वर्षों तक अपना पेट काट कर बच्चों को पढ़ाने वाले माता-पिता की कुर्बानियों का भी अपमान होता है। आशा करता हूँ की सरकार छात्रों की मांग को मानेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए कठोर कदम भी उठाएगी। दोषियों को दंड मिलना चाहिए।'
सरकारी नौकरियों के लिए लग रही है बोली
बता दें कि सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi Tweets) ने जो तस्वीर शेयर की है , उसमें एक युवा हाथ में एक पोस्टर पकड़े हुए नजर आ रहा है। पोस्टर पर लिखा है कि यूपी में सरकारी नौकरियों के लिए बोली लग रही है। इसके साथ ही उस पोस्टर में यह लिखा है कि किस सरकारी पद के लिए कितना दाम तय किया गया है। वरुण गांधी ने पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस पद की आकांक्षा में छात्र खून पसीना एक कर देते हैं, परिजन अपना सर्वस्व समर्पित कर देते हैं, उसकी यूं खुलेआम बोली लगते देख लाखों मेहनतकश युवाओं का मनोबल टूट रहा है।
समाजवादी पार्टी ने भी उठाया मुद्दा
बता दें कि वरुण गांधी (Varun Gandhi On BJP) के साथ साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी वह पोस्टर शेयर करते हुए सरकार को घेरा है। समाजवादी पार्टी ने पोस्टर साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा कि 'दलाली। यूपी में सरकारी नौकरियों के रेट फिक्स हैं। 10 लाख से लेकर 50 लाख तक का भाव तय है ,भाजपा के मंत्रियों/नेताओं समेत उनके सगे संबंधी इस दलाली के धंधे में संलिप्त हैं लेकिन जैसे ही भांडा फूटता है तो सरकार के मुखिया उसे नकारते हैं ,लेकिन अंततोगत्वा तथ्य सामने आ हो जाते हैं।
कई सालों से लग रहे है धांधली के आरोप
बात दें कि उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) पर सरकारी नौकरियों में धांधली (Government Job Scam) के आरोप कई वर्षों से लगते आए है। साथ ही वरुण गांधी (Varun Gandhi On BJP) कुछ भी सरकार में रहते हुए इस मुद्दों पर बीजेपी को घेर चुके है। जानकरी के लिए बता दें कि वर्ष 2016 में भी वरुण गांधी ने इस मुद्दे को उठाए हुए ट्वीट किया था और कहा था कि सरकारी नौकरियों में भर्ती के रेट फिक्स हैं। बेरोजगार युवा पैसा देकर नौकरी पाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार की वजह से सरकार कोई भर्ती नहीं कर सकी। सब कोर्ट में लटक जाती हैं।