Viral Video: माइनस 30 डिग्री में ITBP के 55 साल के कमांडेंट का जोश देख रह जाएंगे दंग, लगाए 65 पुशअप्स
Viral Video: हालात चाहे जैसे भी हो मौसम चाहे कितना भी खराब हो गर्मी, सर्दी बारिश हर हाल में भारतीय सेना के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और पूरी निष्ठा के साथ देश की रक्षा करते हैं.
Viral Video: हालात चाहे जैसे भी हो मौसम चाहे कितना भी खराब हो गर्मी, सर्दी बारिश हर हाल में भारतीय सेना के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और पूरी निष्ठा के साथ देश की रक्षा करते हैं. देश सेवा में डूबे इन जवानों की वीरता और समर्पण के किस्से हर रोज सामने आते हैं. हाल ही में आईटीबीपी के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लद्दाख में 17,500 फीट की ऊंचाई और -30 डिग्री तापमान पर आईटीबीपी के 55 वर्षीय कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने 65 पुशअप्स करके लोगों को हैरान कर दिया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि रतन सिंह सोनल ने एक बार में ही 65 पुशअप्स पूरे किए हैं.
ITBP ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा, '55 साल के ITBP कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने 17 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में -30 डिग्री सेल्सियस ठंड में एक बार में 65 पुश अप्स पूरे किए.' बता दें कि कुछ दिनों पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में सेना का एक दल बर्फ की चादर को चीरता हुआ रास्ता बनाते नजर आ रहा था. तब ITBP ने वीडियो शेयर कर लिखा था, 'हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती, स्वयं प्रभा समुज्ज्वला स्वतंत्रता पुकारती. ITBP के हिमवीर उत्तराखंड हिमालय के आसपास 15 फीट की ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान का सामना कर रहे हैं. शौर्य, दृढ़ता, कर्मनिष्ठा.'
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब ITBP ने खराब मौसम को मात दी हो. कुछ दिनों पहले ही एक और वीडियो सामने आया था, जहां एक दल बर्फ की चादर को चीर कर रास्ता बनाता हुआ नजर आया था और – 20 डिगरी सेल्शियस में उत्तराखंड में करतब दिखाते भारी बर्फबारी के बीच भारत का तिरंगा फहराया था. और ये बात बीते 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस की है. उस दिन देश के अलग अलग ITBP बॉर्डर से तस्वीरे सामने आईं थी.