Wasim Rizvi Par Hua FIR : वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी पर एक और मुकदमा दर्ज, अब इस गंभीर अपराध का है आरोप
Wasim Rizvi Par Hua FIR : पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ धारा 153 ए के तहत किसी धर्म जाति या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धारा 295 ए के तहत किसी व्यक्ति द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से किसी भी धर्म जाति के खिलाफ अपमानजनक बातें करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है...
Wasim Rizvi Par Hua FIR : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। बता दें कि इस बार पुलिस ने देहरादून निवासी युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ धारा 153 ए के तहत किसी धर्म जाति या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धारा 295 ए के तहत किसी व्यक्ति द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से किसी भी धर्म जाति के खिलाफ अपमानजनक बातें करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
लगे ये गंभीर आरोप
नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत का कहना है कि वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ देहरादून के धमावाला कोतवाली के निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता का नाम नदीम कुरैशी है। नदीम कुरैशी ने एसएसपी देहरादून को शिकायत देकर बताया कि शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उस जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने 12 नवंबर 2021 को हरिद्वार के देवपुरा स्थित प्रेस क्लब में अपनी किताब के विमोचन के दौरान धर्म विशेष पर टिप्पणी की थी।
धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
इसके साथ ही नदीम कुरैशी का कहना है कि वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र सिंह नारायण त्यागी के द्वारा की गई धर्म विशेष पर टिप्पणी से भारत में रहने वाले धर्म विशेष के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। इसके साथ ही जितेंद्र त्यागी ने अनर्गल बयानबाजी से संपूर्ण विश्व में भारत की धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की छवि को धूमिल करके देशद्रोह का कार्य किया है। साथ नदीम कुरैशी ने कहा कि भारत ऐसा देश है जो सभी धर्मों के प्रतीक व पूजनीय ईष्ट के सम्मानजनक आदर की सुरक्षा प्रदान करता है।
आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नदीम कुरैशी ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के साथ-साथ इस कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि नदीम कुरैशी ने वसीम रिजवी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने व अशांति, असुरक्षा उत्पन्न करने और देश की छवि धूमिल करने के लिए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए एसएसपी देहरादून को शिकायत दी थी। जिसके बाद शिकायत को हरिद्वार नगर कोतवाली में भेजा गया है। इस मामले में कोतवाल राकेंद्र कठैत का कहना है कि वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ 153 ए व 295 ए की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।