West Bengal News: कुत्ते की तरह भौंकने वाले इस आदमी की यह है कहानी, अधिकारी भी माथा पकड़ बैठ गए इसकी समस्या जानकर, बंगाल का है यह दिलचस्प मामला
West Bengal News। पश्चिमी बंगाल की सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अच्छा खासा आदमी एक अधिकारी पर कुत्तों की तरह भौं भौं करता नजर आ रहा है। एक और वीडियो में यह आदमी कुत्ते की तरह चलता हुआ भी नजर आ रहा है।
West Bengal News। पश्चिमी बंगाल की सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अच्छा खासा आदमी एक अधिकारी पर कुत्तों की तरह भौं भौं करता नजर आ रहा है। एक और वीडियो में यह आदमी कुत्ते की तरह चलता हुआ भी नजर आ रहा है। पहली नजर में इस विडियो को देखने वाले लोग इस आदमी को पागल, मनोरोगी और भी न जाने क्या क्या कह रहे हैं। कैसा लगेगा, अगर हम आपको यह बताएं कि कुत्ते की तरह व्यवहार करना इस आदमी का वह आंदोलन है, जिसके माध्यम से वह अधिकारियों को सबक सिखाना चाहता है।
इस दिलचस्प आदमी की पूरी कहानी समझने के लिए हम आपको थोड़ा फ्लैशबैक में वहां लेकर चलेंगे जहां कुछ सरकारी कर्मचारी हर घर के राशन कार्ड का सत्यापन करते हुए उनकी सघन जांच में जुटे हैं। राज्य में कुछ दिनों पहले चलाए गए इस अभियान के तहत बांकुरा जिले बिकना इलाके के निवासी श्रीकांती नाम के इस व्यक्ति का राशनकार्ड भी अपडेट किया गया था। राशनकार्ड में श्रीकांती का पूरा नाम 'श्रीकांती कुमार दत्ता' दर्ज था। अब इसे राशन कार्ड अपडेट करने वालों की लापरवाही कही जाए या इन कर्मचारियों की मस्ती, राशन कार्ड अपडेट करने के दौरान 'श्रीकांती कुमार दत्ता' की जगह 'श्रीकांती कुमार कुत्ता' लिख दिया गया। राशन कार्ड में दत्ता की जगह कुत्ता लिखे जाने से आहत श्रीकांती ने राशनकार्ड में अपना नाम बदलवाने के लिए स्थानीय कार्यालय के कई चक्कर काटे। अपने तमाम दूसरे डॉक्यूमेंट भी उन्होंने अधिकारियों को दिखाए, जिनमें उसका सही नाम लिखा हुआ था। लेकिन कर्मचारियों ने राशन कार्ड में दत्ता का नाम ठीक नहीं किया। नाम बदलने के लिए अधिकारियों के तमाम चक्कर काटने के बाद भी कुत्ता की जगह दत्ता नही हुआ तो दत्ता परेशान रहने लगे। इसी परेशानी में एक दिन उनके दिमाग में एक विचार कौंधा। जब लोग दत्ता को कुत्ता बनाने पर उतारू हो थे तो दत्ता ने खुद ही कुत्ता बनने का निर्णय लेकर अधिकारियों की नाक में दम करना शुरू कर दिया।
राशन कार्ड में दत्ता की जगह लिख दिया 'कुत्ता' तो भड़क गया शख्स अधिकारी के सामने भौंकने लगा
— News24 (@news24tvchannel) November 19, 2022
Video हुआ वायरल#ViralVideo pic.twitter.com/UKYZJN8UB1
अपने इस विचित्र आंदोलन के दौरान श्रीकांती कुमार दत्ता ने कुत्ते की तरह भौंकने वाला व्यवहार करना शुरू कर दिया। दत्ता न केवल 'कुत्ते' की तरह भौंकता है बल्कि कुत्ते की तरह ही दोनों हाथ-पैरों के बल चलने भी लगा। कुत्ते की तरह ही उसने अधिकारियों की गाड़ी के पीछे भी भागना शुरू कर दिया। कुल मिलाकर दत्ता से कुत्ता बनाए गए दत्ता ने कुत्ते की तरह व्यवहार को ही अपनी आदत बनाकर सिस्टम को चुनौती देनी शुरू कर दी।
दत्ता के इस व्यवहार के कई वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में श्रीकांती बिकना के बीडीओ पर भौंकते हुए उन पर झप्पटा मारता दिखाई दिया। उसके ऐसा करने से बीडीओ भी सकपका गए। बीडीओ की गाड़ी के पीछे भी श्रीकांती भौंकते हुए दौड़ता दिखाई दिया। अपनी सरकारी गाड़ी में बैठे बीडीओ जब कार्यालय पहुंचे तो उनको अपना शिकायती आवेदन देते समय भी श्रीकांती कुत्ते की तरह भी भौंकता रहा। उसके इस व्यवहार से बीडीओ भी घबरा गए। लेकिन बाद में उसका आवेदन लेकर बीडीओ ने पूरी बात समझी और कर्मचारियों को श्रीकांती के नाम के आगे से 'कुत्ता' शब्द हटाने के आदेश दिए और उसका सही नाम फिर से राशनकार्ड पर अंकित करने को कहा। कुल मिलाकर दत्ता का यह अभूतपूर्व आंदोलन पूरे पश्चिमी बंगाल में चर्चा का विषय बना हुआ है।