SSC Scam: TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य गिरफ्तार, ED ने पूछताछ के बाद की कार्रवाई
SSC Scam: पश्चिम बंगाल (West Bengal) शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अपनी जांच तेज कर दी है। अब ईडी (ED) ने इस मामले में एक और टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य (TMC MLA Manik Bhattacharya) को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
SSC Scam: पश्चिम बंगाल (West Bengal) शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अपनी जांच तेज कर दी है। अब ईडी (ED) ने इस मामले में एक और टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य (TMC MLA Manik Bhattacharya) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य से बीती रात ईडी ने पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
ED arrests Trinamool MLA Manik Bhattacharya West Bengal teachers recruitment scam
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2022
Read @ANI Story |https://t.co/Quabz4rbyF#WestBengal #SSCScam #ED #sscwb2022 #ManikBhattacharya #Recruitment #TMC pic.twitter.com/wwZzXeQ1wE
उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मालूम हो कि माणिक भट्टाचार्य पलाशीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। ईडी उन्हें पहले भी कई बार तलब कर चुकी है। ईडी द्वारा 27 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बावजूद वह पेश नहीं हुए थे। जब सीबीआई ने उन्हें तलब किया तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें अगले आदेश तक गिरफ्तारी से छूट दे दी थी।
इससे पहले बंगाल के उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री चटर्जी को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। वह टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे, लेकिन विवादों में घिरे रहने के बाद ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी और मंत्री पद से बाहर का रास्ता दिखा। ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैटों से 50 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की थी। आपको बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि माणिक भट्टाचार्य को सीबीआई (CBI) के सामने पेश होना चाहिए। इसके खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट गए, जहां से उन्हें राहत मिली। शीर्ष अदालत ने एजेंसी को अगले फैसले तक कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था।