UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्या कर दिया जो जनता बोल पड़ी #महाझूठा_योगी

यह तो तय है कि भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। प्रधानमंत्री मोदी तो इतिहास तक को तोड़-मरोड़कर पेश करने में महारथी हैं। झूठ दर झूठ की कला में योगी आदित्यनाथ भी कम पारंगत नहीं हैं...

Update: 2021-08-21 07:22 GMT

ट्वीटर ट्रेंड बना महाझूठा योगी (File Photo)

जनज्वार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया के माध्यम से यूपी में सब तरफ खुशहाली होने की बात कर रहे हैं। योगी सहित यह तमाम नेताओं का हथकंडा है, लेकिन इस वक्त योगी सत्ता में हैं। अब तक उनकी सरकार ने क्या और कितना काम किया है, उसी आधार पर जनता से वोटों की झोली फैलाई जाएगी।

बात कुछ भी हो लेकिन यह तो तय है कि भाजपा (BJP) नेताओं की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। प्रधानमंत्री मोदी तो इतिहास तक को तोड़-मरोड़कर पेश करने में महारथी हैं। झूठ दर झूठ की कला में योगी आदित्यनाथ भी कम पारंगत नहीं हैं। योगी द्वारा लाखों नौकरियां, महिला सुरक्षा, स्मार्ट यूपी को लेकर कही गई बातों के बाद कल से ट्वीटर पर #महाझूठा_योगी ट्रेंड कर रहा है।

इं. अरमान अली नाम के यूजर लिखते हैं 'अपनी आदत के अनुरूप, योगी नौकरियां पैदा करने के खोखले दावे करता है। बिना कोई ब्योरा दिए कि कौन सी नौकरियां पैदा हुई हैं और कहां, योगी ने अपने आस-पास की वास्तविकता और सच्चाई के लिए खुद को आंखों पर पट्टी बांध ली है।'

अरविंद यादव नाम के यूजर लिखते हैं कि, 'एक संन्यासी ने भगवा पोशाक पहन रखी है, लेकिन अंदर झूठ और छल से भरा है। वो भी उन लोगों के लिए जिन्होंने उन्हें वोट दिया और उन्हें गद्दी पर बैठाया। योगी ने उत्तर प्रदेश को बनाया बीमार।'

ट्वीटर यूजर शकुंतला देवी कई दफा महाझूठा योगी लिखकर ट्वीट करती हैं पिछले 4 साल में काफी विकास देखा है, अब कृपया गुफा में जाएं बीजेपी के इकलौते विज्ञापन मंत्री हैं योगी जी।

माधवेंद्र सिंह लिखते हैं 'अगर आपके करीबी दोस्त या रिश्तेदार इस व्यक्ति को वोट देते हैं, तो वे राजनीतिक विचारों में भिन्न नहीं हैं, यह नैतिकता है जो अलग है। कट्टरता के खिलाफ खड़े हो जाओ। (गरीबी, शिक्षा, लैंगिक समानता... बहुत सी चीजों से निपटना है, लेकिन यह व्यक्ति, हे भगवान !! मेरे पास शब्द नहीं हैं-)'

रितिक महाली, प्रांशु यदुवंशी सहित तमाम यूजर्स ने योगी को सदी का सबसे बड़ा झूठा सीएम बताया है। एक यूजर ने लिखा प्रधानमंत्री ने पकौड़े का व्यापार बताया योगी ने वो भी छीन लिया। तमाम लोगों ने बेतरह बातें लिखी हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भाजपा में संबित पात्रा जैसे नेताओं की भरमार भी खूब है।

Tags:    

Similar News